अंबेडकर मिशन सोसाइटी के 29 अगस्त को होने वाले चुनाव की तैयारी पूर्ण

फोटो कैप्शनः बैठक के बाद जानकारी देते सोसायटी के अध्यक्ष मैडम सुदेश कल्याण, एडवोकेट हरभजन सांपला व अन्य नेता.

जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष मैडम सुदेश कल्याण की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित की गयी. बैठक में 29 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए सोसायटी की तैयारियों की समीक्षा की गई। सोसायटी के महासचिव वरिंदर कुमार ने बताया कि सोसायटी के 29 अगस्त को होने वाले चुनाव के बारे में सोसायटी के सभी सदस्यों को डाक से सूचित कर दिया गया है. नई सदस्यता के लिए कुछ व्यक्तियों के फॉर्म 15 अगस्त की नियत तारीख तक पहुंच गए हैं। वरिंदर कुमार ने आगे कहा कि चुनाव अधिकारी एडवोकेट हरभजन सांपला ने सोसायटी के चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है. वरिंदर कुमार ने बताया कि पुराने सदस्यों की सदस्यता 29 अगस्त 2021 को प्रातः 10.00 बजे नवीकृत की जाएगी। प्रत्येक सदस्य को चुनाव में भाग लेने के लिए 100 रुपये (100.00 रुपये) की वार्षिक सदस्यता जमा कराने की आवश्यकता होगी। समिति के संविधान के अनुसार समिति की सदस्यता को स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार केवल समिति की वर्तमान कार्यकारिणी समिति को है। बैठक में बलदेव राज भारद्वाज, एडवोकेट हरभजन सांपला और जसविंदर वरियाना उपस्थित थे। यह जानकारी सोसायटी के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज,
वित्त सचिव, अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਪਤਨੀ ਹੀ ਮਜ਼ਾਕ ਦਾ ਪਾਤਰ ਕਿਉਂ???
Next articleਸੁਣੋ ਮੋਦੀ ਜੀ