महँगाई भत्ता बहाल नहीं होने पर करेगें बड़ा संघर्ष- सर्वजीत सिंह
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)--भारत सरकार जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक रोके गए महंगाई भत्ते की बहाली वह जनवरी 2020 से अब तक महंगाई भत्ते के एरियर लेने की मांग को लेकर इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फैडरेशन के आह्वान पर करोना नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण रेलवे वर्कशापों, उत्पादन इकाईयों, जोनो, मण्डलो, स्टेशनों आदि जगहों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लैक-डे मनाया गया।
इस सम्बन्ध में आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन द्वारा डॉ भीमराव अम्बेदकर चौक मेन वर्कशाप गेट पर डीए / डीआर की एरियर सहित बहाली के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई व कर्मचारियों को ब्लैक बैज लगाकर ब्लैक-डे का समर्थन किया गया।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय महासचिव इंडियन रेलवे एंप्लाइज फेडरेशन व आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन कामरेड सर्बजीत सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि मंहगाई भत्ता हमारा संवैधानिक हक है। कारोना के चलते देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। जिसके चलते भारत सरकार ने कर्मचारियों को राहत देना तो छोड़ो उनको मिलने वाले महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी पर जनवरी 2020 से रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि बदकिस्मती से हम ऐसे देश के वासी हैं जहां भर कर्मचारी यह आमजन अपने आर्थिक हक लेने की बात करें तो देश की अर्थव्यवस्था ही डूब जाती है लेकिन दूसरी तरफ पूंजीपतियों की आमदन रातों रात बढ़ाने के लिए देश के चौतरफा दरवाजे खोले जा रहे हैं।
आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह खालसा ने कहा कि अगर अब भी जुलाई 2021 से सरकार ने महंगाई भत्ता बहाल कर बकाया एरियर की किस्त जारी नहीं की तो हम बड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly