हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- कोरोना महामारी के भयंकर समय में स्वास्थ्य प्रति जागरूक जागरूकता पैदा करने के लिए रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक फिटनेस पथ की स्थापना की है I आज इसका उद्घाटन आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रविंद्र गुप्ता और आर सी एफ कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीता गुप्ता ने किया I इस अवसर पर आर सी एफ के सभी प्रमुख अधिकारी , महिला कल्याण संगठन की सदस्य, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए I
आर सी एफ के गेट नंबर 1 से टाइप 4 और टाइप 5 क्वार्टरों की तरफ जाते पूर्व मार्ग पर 1200 मीटर लंबी जोगिंग लेन का निर्माण किया गया है I इस साफ ,सुंदर और मनमोहक क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रेमी कभी भी जोगिंग का आनंद उठा सकते हैं और योग तथा अन्य व्यायाम कर सकते हैं I
योग करने के लिए साधकों के लिए योग पार्क का भी निर्माण किया गया है I फिटनेस लाइन में अपने आपको स्वास्थ्य रखने के लिए जिम के उपकरण भी लगाए गए हैं I
फिटनेस लेन की उद्घाटन के बाद महाप्रबंधक श्री रविंद्र गुप्ता , आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीता गुप्ता ने पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण भी किया I इस अवसर पर अन्य अधिकारीयों, कर्मचारियों , महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने भी पौधे लगाए I
फिटनेस लेन पर जोगिंग करते वक्त थक जाने पर विश्राम करने के लिए बेंच भी लगाए गए हैं I उद्घाटन के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने जोगिंग की और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज की I
आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से हम अपने आप को स्वस्थ रखकर लड़ सकते हैं I उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह चेहरे पर अपने फेस मास्क लगाकर रखें, 2 गज की सामाजिक दूरी को बना बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करेंI जोगिंग, योग और कसरत करके अपने शरीर को स्वस्थ रखें I इससे इम्यूनिटी में इजाफा होता है I आर सी एफ का वातावरण बहुत ही साफ , सुंदर और स्वच्छ है और यह स्वास्थ्यवर्धक है I सभी को यहां पर आकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयास करने चाहिए I