डॉक्टर बनकर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता हूं-सिमरनदीप कुमार
हुसैनपुर , 2 अगस्त (कौड़ा) (समाज वीकली) -पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं कक्षा के घोषित नतीजों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हुसैनपुर का नतीजा 100% रहा। जिसमें 12वीं की मैडीकल परीक्षा में सिमरनदीप कुमार 450 में से 402 अंक 89.33 फ़ीसदी अंको से पहली पोजीशन हासिल की है।
मैडीकल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले सिमरनदीप कुमार पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिता जी मजदूर है । जिन्होंने मुझे पूरी मेहनत से पढ़ाया है । मैंने अपनी शुरू से पढ़ाई अपनी बुआ कुलविंदर कौर पूर्व सरपंच हुसैनपुर के पास रहकर पूरी की है । सिमरनदीप कुमार ने अच्छे अंको का श्रेय अपने मेहनती माता मनजीत कौर और पिता कुलदीप कुमार व अच्छे अध्यापको के मार्ग दर्शेन को दिया ।
इस दौरान जहां सिमरनदीप कुमार को अपने परिवारिक, रिश्तेदारों,और सनेहीयों द्वारा बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। वहीं सिमरनदीप कुमार के घर में खुशी की लहर है । सिमरनदीप कुमार ने अपनी जिदगी के टीचे के संबंध में बताया कि सपना डाकटर बनकर गरीबों और जरूरतमंदों व समाज की सेवा करना है। वही अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है ।