- गांव बूलपुर के किसानों ने अपनी मेहनत से धान की सीधी बिजाई को किया कामयाब -यादविंदर सिंह
हुसैनपुर ,9 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) : कृषि अधिकारी नाजर सिंह के अदेशों के तहत गांव बूलपुर के आसपास के गांवों में धान की सीधी बिजाई वाले खेतों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें किसान रंजीत सिंह थिंद, दारा सिंह के खेतों का निरीक्षण किया। जिस दौरान यादवेंद्र सिंह ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सुल्तानपुर लोधी ने कहा कि बहुत सारे किसानों ने सीधी बिजाई की विधि की बारीकियों को समझ कर इस विधि को कामयाब किया है ।
जिसमें गांव बूलपुर किसान सबसे आगे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ खेतों में पौधों में कई कमियां पाई गई हैं । जिसको जिंक सल्फेट के माध्यम से दूर किया जा सकता है ।
उन्होंने किसानों को बताया कि अगर पौधे नहीं निकल रहे हैं और उनके पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो लोहे की कमी की निशानियां हो सकती हैं जिसकी पूर्ति के लिए 1 किलो फोर्स सल्फेट को 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिटका से एक लोहे की कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा के मौजूदा मौसम में पौधों का विकास धीरे होता है।
जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसलिए बे जरूरत की खादों का प्रयोग ना किया जाए । जरूरत से ज्यादा खाद्य व दवाइयों का छिडकाव झाड़ को कम करता है और फसल और बीमारियां व कीड़ों का हमला बढ़ता है।
इस मौके पर ब्लॉक कृषि अधिकारी जसवीर सिंह खिंडा ने बताया कि ब्लाक में विभिन्न टीमें बनाई गई हैं। जो कि किसानों की खेती का लगातार निरीक्षण कर रही हैं और उनको धान में खेतों में कमी संबंधी और सपरेय संबंधी सुझाव दे रही हैं।
इस मौके पर दारा सिंह पटवारी ,किसान रंजीत सिंह थिंद, केवल सिंह फौजी, हरजिंदर सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।