अंबेडकर मिशन सोसाइटी ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

फोटो कैप्शन: जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते अंबेडकर मिशन सोसाइटी के कार्यकर्ता

जालंधर (समाज वीकली): पूरी दुनिया इस समय एक घातक कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। सरकारों ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया है। सारा काम काज रुक गया है। कुल मिलाकर, दैनिक वेतन भोगियों पर इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.), जिसका मुख्यालय अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग (नकोदर रोड) पर है , 1970 के दशक से अंबेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार में कार्यरत है।

अंबेडकर मिशन सोसाइटी ने आज महासचिव वीरेंद्र कुमार, वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज और सदस्य निर्मल बिन्जी के माध्यम से काजी मंडी, आबादपुरा, भारगो कैंप, मॉडल हाउस और बूट्टां पिंड में जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया। यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष मैडम सुदेश कल्याण ने एक प्रेस बयान में दी। मैडम कल्याण ने कहा कि सोसाइटी सभी लोगों से अपील करती है कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर पर रहकर और शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करें। अंबेडकर मिशन सोसाइटी ने कोविड -19 महामारी के दौरान कीमती व्यक्तिगत जीवन को बचाने के लिए काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, सहायकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों, वैज्ञानिकों / शोधकर्ताओं, सफाई कर्मियों और प्रशासन आदि के कल्याण की भी कामना की।

सुदेश कल्याण
अध्यक्ष

Previous articleरमजान का पाक महीना और हमारी ऐतिहासिक सांझा विरासत
Next articleਮਹਿਤਪੁਰ ਦਾਣਾ ਮੰਡੀ ਦਾ ਦੋਰਾ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਕੀਤਾ