रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला 31 अक्टूबर, 2022 से 06 नवंबर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 मना रही है । सप्ताह की शुरुआत एक समारोह के साथ हुई जिसमें श्री बी एम अग्रवाल, प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर / आर सी एफ द्वारा सभी अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित विजिलेंस बुलेटिन का 23वां अंक समारेाह के मुख्‍य अतिथि श्री बी एम अग्रवाल, प्रिंसीपल चीफ मेकेनिकल इंजीनियर –आर सी एफ द्वारा जारी किया गया।

इसके माध्‍यम से आर सी एफ के अधिकारियों एवं सुपरवाइज़रों को उनके दिन – प्रतिदिन के काम काज में दिशा निर्देश जारी करने का प्रयास किया गया। बुलेटिन में पिछले वर्ष के दौरान कुछ मामलों और प्रणाली में सुधार, विभिन्न विभागों से संबंधित “क्या करें और क्या न करें” , कुछ महत्वपूर्ण रेलवे बोर्ड और मुख्य सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश बताया गया है । सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार वर्मा ने कहा सप्ताह में सत्यनिष्ठा की शपथ ई-प्रतिज्ञा लेने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा । उनके द्वारा माननीय राष्‍ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, मुख्‍य सतर्कता आयोग, प्रिंसीपल ई डी; सतर्कता रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक आर सी एफ के संदेश पढ़े गये। उन्‍होनें सत्‍य निष्‍ठा एवं पारदर्शिता के दैनिक कार्य में महत्‍व पर जोर दिया।

श्री बी एम अग्रवाल, पी सी एम ई ने अपने संबोधन में सतर्कता विभाग को सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2022 के आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने सभी अधिकारियों को सत्यनिष्ठा के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए आर सी एफ के सिद्धांत ” ईमानदारी ,प्रतिष्ठा ,परिश्रम ” को अपनाने की सलाह दी । उन्होंने हर समय उच्च स्तर की सत्यनिष्ठा बनाए रखने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि अगर सही इरादे से और उचित रिकॉर्ड किए गए कारण के साथ निर्णय लिया जाता है तो इसमें कोई सतर्कता कोण शामिल नहीं होगा ।

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕੁਇਜ਼ ਪ੍ਰਤੀਯੋਗਤਾ ‘ਚ ਐੱਸ ਡੀ ਕਾਲਜ ਤੀਜੇ ਸਥਾਨ ‘ਤੇ ਰਿਹਾ
Next articleਗੁਰੂ ਹਰਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਨੇ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ ਐੱਫਏਪੀ ਰਾਸਟਰੀ ਪੁਰਸਕਾਰ