#समाज वीकली
बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलपुर, धनाल जालंधर में 26 जनवरी 2025, दिन रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के फाउंडर तथा चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी की अगुवाई में यह स्कूल 25 साल से बहुत ही सुचारू ढंग से चल रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि श्री ओंकार नाथ जी ( एडिशनल डिप्टी कॉप्टलर ऑडिट जनरल ऑफ इंडिया) थे। श्री हरबंस लाल विरदी जी (यू के), श्री रूप लाल गडु जी कनाडा, श्री परमजीत सिंह (रिटायर्ड S.E) इंजीनियर प्रशोतम लाल जी (रिटायर्ड SDO), श्रीमती सुरजीत कौर जी, इंजीनियर मनजीत सिंह वीर जी( सेक्शन इंजीनियर), इंजीनियर श्री जीत सिंह जी (RCF), इंजीनियर कृष्ण मनी जी (रिटायर्ड IDES), श्री राम जी (रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर), श्री बलविंदर सिंह जी (NCC), श्री परमिंदर सिंह जी, श्री बलवीर सिंह जी, श्री हुसन लाल जी (सोसायटी मेंबर) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, अध्यापकगण तथा बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर श्री सोहन लाल गिंडा जी यूके में आए तूफान की वजह से उपस्थित नहीं हो सके। वे हर वर्ष तीन चार बार भारत जरूर आते हैं ताकि स्कूल की करवाई देख सके तथा मिशन में और सदस्यों को जोड़ सके।
समारोह से पूर्व मुख्य मेहमान द्वारा ‘तिरंगा’ फहराया गया तथा बच्चों ने मिल कर राष्ट्रीय गान गाया। समारोह की शुरुआत आए हुए मेहमानों के द्वारा शम्मा रोशन की रसम से हुई। उसके बाद सभी ने पंचशील ग्रहण किए। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मुख्य मेहमानों का फूलों से स्वागत किया। मंच संचालन मिस डिंपल मैम तथा श्रीमती अमृता जी ने किया। मुख्य मेहमान श्री ओंकार नाथ जी ने इस मौके पर बोलते हुए सभी को संविधान की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को सत्यता के पथ पर दृढ़ रहने, बाबा साहेब के विचारों को अपनाने तथा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। श्री एच एल विरदी ने भारत के सुनहरी शैक्षिक इतिहास के बारे में बच्चों को बताया तथा वर्तमान शैक्षिक स्थिति से अवगत करवाया। श्री रूप लाल गडु जी ने बच्चों को बाबा साहेब का समाज के प्रति समर्पण व संविधान के महत्व को बच्चों के साथ साझा किया, उन्होंने वर्तमान सामाजिक स्थिति पर भी चिंतन करने को कहा तथा उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। वे खुद भी बाबा साहब के मिशन के लिए कार्यरत रहते हैं। तत्पश्चात सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए, गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी तथा इस दिन के महत्व के बारे में सभी को बताया। इसके बाद बच्चों ने गणतंत्र दिवस तथा जनजागृति से संबंधित कविताएं, डांस, और गीत पेश किए। अध्यापिका सरोज जी ने भी बाबा साहिब के संघर्षों को दर्शाते गीत पेश किया। स्कूल की अध्यापिकाओं श्रीमती अंजली गुप्ता जी तथा मिस अंशु ने गणतंत्र दिवस से संबंधित अपने विचार पेश किए। सभी बच्चों में उत्साह तथा जोश देखते ही बनता था। श्रीमती सुरजीत कौर जी ने बच्चों से मुखातिब होते हुए उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया तथा ज्यादा से ज्यादा पढ़ने को कहा।
इस विशेष मौके पर स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को इस दिन का महत्व बताया और बच्चों को बाबा साहेब के संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए जागरूक रहने तथा ज्ञान अर्जित करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने, अपनी जानकारी में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बच्चों को सही और गलत को परख कर सत्य का साथ देने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात पीएनबी एससी एसटी एम्पलाई वेलफेयर सोसायटी की तरफ से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की यूनिफॉर्म दी गई, जो कि एक सराहनीय कार्य है। इसके साथ ही स्कूल की तरफ से बच्चों को फल विस्तृत किए गए। अंत में प्रिंसिपल साहिबा ने समारोह में शामिल तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जनों का धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी– 9988393442