बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 19वां वार्षिक समारोह।

(समाज वीकली) : बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलपुर, धनाल जालंधर में 30अक्तूबर 2022, दिन रविवार को 19वां वार्षिक समारोह मनाया गया, जो कि अशोका विजयादशमी तथा धम्म क्रांति दिवस को समर्पित था। समारोह का आयोजन आदरणीय श्री सोहनलाल गिन्धा (चेयरमैन , इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन ट्रस्ट) की अध्यक्षता में किया गया।बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ाने में श्री सोहनलाल गिन्धा का महत्वपूर्ण योगदान है, वे दिन रात परिश्रम कर पूरे भारत मे इस मिशन को प्रसारित कर रहे है,ट्रस्ट द्वारा पूरे भारत में 22 स्कूल खोलने का प्रस्ताव है, पहला स्कूल फुलपुर जालंधर(पंजाब), दूसरा स्कूल,विजय मेश्राम के नेतूत्व पुलगांव जिला वर्धा में, नांदेड़ जिले मे हदगांव, थाने जिले में शाहपुर में। समारोह में मुख्य मेहमान एडवोकेट श्री सी. आर. सांग्लिकर जी थे,जो कि लोकोपकारक,उद्योगपति और CRS ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं।

माननीय सांग्लिकर सर द्वारा 22 रूम देने का संकल्प किया है, कार्यक्रम में पंजाब स्कूल के लिए,1रूम का दान दिया, गुजरात तथा उत्तरप्रदेश में कार्य चल रहा है, माननीय अतिथि द्वारा सांगली में अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी 500 एकड़ में प्रस्तावित है। इस समारोह में पूरे भारतवर्ष के राज्यों जैसे गुजरात, हिमाचलप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू , दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश तथा यूके से भी लोग शामिल हुए। समारोह में डॉ० मौर्य के.के जी( रिटायर्ड सिविल सर्जन बॉम्बे), श्री नरेश लाल जी( PCS), इंजीनियर श्री हरिओम जी (नोएडा), डॉ. नैन सिंह जी (दिल्ली), एडवोकेट सूरज पाल जी (नोएडा), एडवोकेट प्रकाश बंसल जी (हिमाचल), श्री नन्दलाल बौद्ध जी (गुजरात), इंजीनियर जीत सिंह जी (RCF), श्री चंद्रसेन डोंगरे जी (महाराष्ट्र), श्री अशोक कुमार जी PCS (उत्तर प्रदेश), श्री दयाल दास जी (रिटायर्ड सब इंस्पैक्टर इलाहाबाद), इंजीनियर महे चौबे जी,आदरणीय भंते सुनीति जी, डॉ. संदीप मेहमी जी (डिप्टी रजिस्ट्रार PTU), श्रीमान चरनजीत सिंह जी (रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ),श्री बलदेव राज जस्सल जी, श्री निर्मलजीत जी( रिटायर्ड AGM) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत मुख्य मेहमान और आए हुए मेहमानों के द्वारा शम्मा रोशन की रसम से हुई। उसके बाद सभी ने पंचशील ग्रहण किए और बुद्ध पूजा की। श्री सोहनलाल गिन्धा जी तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मुख्य मेहमान का फूलों से स्वागत किया। सोसायटी मेंबर श्री जसवंत राय जी ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए सभी से उनका परिचय करवाया। इसके बाद बच्चों द्वारा डांस, नाटक, कोरियोग्राफी पेश की गई ,जो लोगों के लिए कोई ना कोई संदेश पर आधारित थी,जैसे कि पानी बचाओ,वातावरण की संभाल करो, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा का महत्व, बाल मजदूरी रोकना इत्यादि। सभी बच्चों में उत्साह तथा जोश देखते ही बनता था। आए हुए सभी मेहमानों तथा बच्चों के माता पिता ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों की हौंसलाफजाई की। स्टेज संचालन स्कूल की अध्यापिकाओं श्रीमती अंजलि गुप्ता जी, श्रीमती गुरजीत कौर जी, श्रीमती मोनिका जी तथा मिस रमनदीप जी के द्वारा किया गया।

मुख्य मेहमान श्री सी.आर. सांग्लिकर जी ने इस मौके पर बोलते हुए सभी को बाबा साहेब के विचारों को अपनाने तथा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन का सही उपयोग करने को कहा। इस मौके पर श्री हरिओम जी, श्री प्रकाश बंसल जी,श्री सूरजपाल जी, डॉ० नैन सिंह जी ने बोलते हुए सभी को इस पवित्र दिन की बधाई दी तथा ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करने की बात कही, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ. बी. आर. अंबेडकर की तरह मेहनती, निडर और त्यागी बनने की प्रेरणा दी।। सबने स्कूल तथा स्कूल की गतिविधियों की बहुत प्रशंसा की।समारोह में शामिल सभी लोगों के लिए चाय पानी तथा दोपहर के खाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। समारोह में कई दानी सज्जनों ने दानपारिमता को निभाते हुए स्कूल के विकास के लिए दान दिया, और आने वाले समय में स्कूल से जुड़े रहने तथा हर तरह से योगदान देने का आश्वासन दिया।

श्री सोहनलाल गिंडा जी ने दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया,उन्होंने सभी को शिक्षा फैलाने तथा जागृति लाने, जो कि बाबा साहेब का सपना था, के लिए योगदान देने के लिए आग्रह किया।श्री राम लुभाया जी( प्रेसिडेंट ऑफ बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल) इंजीनियर श्री जसवंत राय जी, श्री हुसन लाल जी ने सभी मेहमानों जो कि दूर दूर से इस समारोह में अपना कीमती समय निकाल कर शामिल होने आए थे,उनका धन्यवाद किया।स्कूल की प्रिंसिपल आदरणीय प्रिंसिपल चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को इस दिन का महत्व बताया और बच्चों को बाबा साहेब के संघर्ष के बारे में बताते हुए उन्हें नेक तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा दी।उन्होंने समारोह में शामिल सभी जनों का धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें: श्री हुसन लाल जी– 9988393442

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਉਡਦਾ ਜ਼ਹਿਰ”
Next articleIndia’s defunct surveillance satellite RISAT-2 hits Indian Ocean near Jakarta