(समाज वीकली)
कपूरथला,(कौड़ा)- ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला द्वारा महान समाज सुधारक, समता और मानवता के प्रबल पक्षधर, महिला शिक्षा की नींव रखने वाले एवं महान शिक्षाविद महामानव महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 195वीं जयंती समारोह पर आम सभा और सेमिनार किये गए | कार्यक्रम की शुरुआत महामानव को पुष्पांजलि और भारतीय संविधान की प्रस्तावना से की गयी | श्री उमाशंकर सिंह, अध्यक्ष ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए महात्मा फुले की जन्म दिवस की बधाईयाँ दी और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान की सामाजिक चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया | इस मौके पर कार्यकारिणी के पदधिकरियों में से श्री संजय कुमार, श्री अतुल, श्री भूपेंद्र जी, श्री बलजीत सिंह जी, श्री अरविन्द प्रसाद जी और रामपाल जी ने संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला | नारी शक्ति संगठन की पदाधिकारी श्रीमती विभा ने संविधान की महत्ता से सम्बंधित कविता का पाठन करते हुए नारी शिक्षा और सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर आर सी एफ एम्प्लाइज यूनियन के प्रधान सरदार अमरीक सिंह जी ने वर्तमान समय में हो रहे सामाजिक भेदभाव पर अपने विचार रखे |
मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत कर रहे डा लक्ष्मण यादव, अस्सिटेंट प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, ने बड़े ही विस्तार से बताया कि फूले-अम्बेडकरी विचारधारा के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि लगभग छः हजार जातियों में बाँट कर और हर एक को दुसरे से ऊँचा –नीचा दिखाकर बहुजन समाज को सामाजिक रूप से पिछड़ने के लिए मजबूर किया गया है | वर्तमान सामंतवादी सोच वाले लोगों द्वारा इस समाज को मुख्यधारा से दूर करने के लिए रोज किये जाने वाले षड्यंत्रों के विषय में विस्तार से बताया गया | शहीद भगत सिंह के सपनो का भारत बनाने के लिए बहुजन समाज को अपने मतभेद भूलकर एकजुट होकर वर्तमान की सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के आगे आने को कहा।
इस समारोह में विशेष तौर पर रेडिका के अधिकारी श्री एस एन चौधरी, पी सी एस सी, श्री एम् पी सिंह, पी सी ई, श्री भारत सिंह सीनियर ई डी पी एम् और डा राजेश मोहन उपस्थित रहे। इसके साथ ही सरदार सर्वजीत सिंह, महासचिव आल इंडिया एम्प्लाइज फेडरेशन, श्री नागेश यादव, महासचिव, आल इंडिया इंजिनीर्स फेडरेशन, श्री अतरवीर सिंह नेशनल प्रेजिडेंट, बामसेफ, श्री जीत सिंह और सोहन बैठा क्रमशः अध्यक्ष व् महासचिव, आल इंडिया एस सी / एस टी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, श्री अरविन्द साह, अध्यक्ष, पूर्वांचल वेलफेयर सोसाइटी, श्री मति कमलावती, अध्यक्षा, नारी शक्ति संगठन विशेष तौर पर मौजूद रहे |
मंच संचालन का कार्य श्री अशोक कुमार, महासचिव, ओ बी सी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रमोद कुमार, अजित कुमार, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रविंदर सिंह, सुमन, आनंद राज, पवन, राम सिंगार आनंद सैनी, बलजीत सिंह कुलदीप चंद, , संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, ज्योतिष राय, होशियार सिंह, और कार्यकारिणी के समस्त लोगों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई |