साहिब कांशी राम की बदौलत देश में दलित लोगों में समाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक चेतना पैदा हुई है – पैंथर
हुसैनपुर, (कौड़ा)- बाबा साहिब डॉ. बी. आर. अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री , कापूरथला की ओर ब्हुबजनों के नायक बामसेफ के संस्था पक कांशी राम जी का 15वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसकी अधयक्षता सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सँल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने सांझे तौर पर की। मंच संचालन की भूमिका निभाते हुए धर्म पाल पैंथर ने बताया कि 9 अकतूबर 1906 को बहुजन समाज का महानायक साहिब कांशी राम ने बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर के बाद जो दलित समाज में जागृति पैदा की वह इतिहास में बहुत कम लोगों के हिस्से में आया है। उनके संघर्ष की बदौलत आज देश में दलित लोगों में समाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक चेतना पैदा हुई है जिसके कारण वह लोग अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्ससल, ओ बी सी एसोसिएशन के जोनल प्रधान उमा शंक्रस सिंह, भारतीय बोध महा सभा पंजाब के प्रधान तेज पाल सिंह, महासचिव सुरेश चंद्र बोध, एससी/एसटी एसोसिशन से सोहन बैठा, रणजीत सिंह, प्रचार सचिव निरवैर सिंहए बामसेफ के जिला प्रधान कशमीर सिंह एवं लेखक आर के पाल आदि ने सांझे तौर कहा कि साहिब कांशी राम के संर्घष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कांशी राम जी ने ऐशों अराम की नौकरी का त्यालग कर जमीनी सत्र से उठकर मात्र 20 साल में बहुजन समाज पार्टी बना कर देश की तीसरी नैशनल पार्टी बना दिया है। आज देश का कमजौर वर्ग सिर उठाकर चल रहा है करिशमा है साहिब कांशी राम के संघर्ष का। अंत में सभी वक्तों ने कहा कि हमें साहिब कांशी राम के बताये मार्ग पर चलकर अपनी वोटो के बल पर सत्ताउ पर काबिज होना चाहिए क्योंगकि राज सत्ता सारी मुशकिलों का हल है।
समागम को सफल बनाने के लिये सीनि. उप प्रधान संतोख राम जनागल, निर्मल सिंह, कार्ण सिंह, रविंदर कुमार, अरविंद कुमार, लख्खी बाबू, पूरन सिंह, परनीश कुमार, गुरनाम सिंह, जोगराज एवं रामपाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।