पाटन/गुजरात(समाज वीकली)- कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है। फिलहाल कई राज्यों में कोरोना संक्रमण व मृत्यु दर का ग्राफ नीचे गिरा है। मरीजों की रिकवरी दर बढ़ी है। ऑक्सीजन, दवाओं, मेडिकल उपकरणों की कमी भी कम हो गई है।
विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने इस महामारी के दौरान लोगों की जमकर सेवा की है। इसी क्रम में स्वयं सैनिक दल संगठन ने गुजरात के पाटन में प्लाज्मा के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। जिससे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की व्यवस्था हो सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
प्लाज्मा डोनेशन के दौरान संगठन के सदस्यों ने बताया रक्तदान जीवनदान है। इस महामारी से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और प्लाज्मा की जरूरत पड़ रही है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोग प्लाज्मा डोनेट कर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका अदा करें। यह संगठन बाबा साहेब के समतामूलक समाज निर्माण के लिए पूरे गुजरात में कार्यरत है।