हमारा जीवन और आने वाली पीढ़ी का जीवन पौधों से ही संभव है-राधा
हुसैनपुर ,8 जून (कौड़ा)- विश्व पर्यावरण दिवस को समर्पित आर.सी.एफ के साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर क्लब में क्लब सचिव श्री नरेश भारती के नेतृत्व में अशोका, व आम के फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान सचिव नरेश भारती ने कहा कि हर वर्ष विशव पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न प्रकार के पौधे क्लब द्वारा लगाए जाते हैं। जिसमें क्लब के सभी सदस्य अपना पूरा योगदान देते हैं ।
इस विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की शाखा आर.सी.एफ की प्रमुख राधा बहन ने विशेष तौर पर शिरकत की। जिनका क्लब सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राधा बहन द्वारा भी कई पौधे लगाए गए और उन्होंने कहा कि हमारा जीवन और आने वाली पीढ़ी का जीवन तभी संभव है जब हम प्रकृति को साफ सुथरा रखने के लिए पौधे लगाए। इस लिये हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर जे पी शर्मा, बी के भारत, बी.के अजय, श्रीमती किरण, कृष्ण काला, जे ई प्रशांत , अदेश कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे ।