सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों की पहुंच से दूर कीं : एडवोकेट बलविंदर कुमार

एडवोकेट बलविंदर कुमार

(Samajweekly)

जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की जिंदगी से जुड़ा सबसे बड़ा मसला है। गंभीर तौर पर बीमार होने की स्थिति में लोगों को तुरंत इलाज की जरूरत होती है, लेकिन सत्ता में रही पार्टियों ने इसे ही लोगों की पहुंच से दूर कर दिया। सरकारी अस्पतालों में दिल, दिमाग, कैंसर, लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज ही नहीं मिल पा रहा है।
एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि चुनाव के समय मेनीफेस्टो जारी करते हुए कांग्रेस, भाजपा, आप जैसी पार्टियां लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वायदे करती रही हैं। उन्होंने ऐसे खोखले आश्वासन देकर लोगों के वोट तो ले लिए, लेकिन उन्हें सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज देने का प्रबंध नहीं किया। मेडिकल स्टाफ, मशीनरी और इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी से सरकारी अस्पताल जूझ रहे हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि अगर वह जालंधर लोकसभा सीट जीतते हैं तो वह लोगों के लिए अच्छे इलाज का प्रबंध करने की ओर विशेष ध्यान देंगे।

Previous articleਸਰਕਾਰਾਂ ਨੇ ਸਿਹਤ ਸੇਵਾਵਾਂ ਨਿਘਾਰ ਵੱਲ ਲਿਆਂਦੀਆਂ : ਐਡਵੋਕੇਟ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ
Next articleਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੀ ਫਗਵਾੜ੍ਹਾ ਆਮਦ ਮੌਕੇ ਕਈ ਅਧਿਆਪਕ ਆਗੂ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਨਜ਼ਰਬੰਦ