हुसैनपुर ,29 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) -इतिहासिक गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब नज़दीक गाव बलेरखानपुर के मुख्य सेवादार संत दया सिंह जी भी क़ोरोना से ग्रस्त हो गये है । जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको जालंधर के एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। संत दया सिंह को कल दाखिल करवाया गया था, और कल ही उनकी रिपोर्ट पोजटिव आई थी।
संत दया सिंह के पिछले कुछ दिनो से सैफलाबाद के इतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरसर में थे। बताया जा रहा है की तबियत ठीक ना होने के चलते खुद को इकांंतवास किया हुआ था और प्रशासन द्वारा सावधानी के तोर पर संत दया सिंह से संबंधित इतिहासिक अस्थानो को सील कर दिया गया है। सिवल सर्जन कपूरथला मुताबिक़ संत दया सिंह के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे है।