हुसैनपुर ,7 अगस्त (कौड़ा) (समाज वीकली)-बढ़ रहे प्रदूषण और पौधों की धड़ाधड़ हो रही कटाई बड़ी चिंता का विषय है। जिस प्रति सावधान होना समय की मुख्य जरूरत है । इन शब्दों का प्रगटावा बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री में पर्यावरण दिवस मनाते समय किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार और समाजसेवी संस्थाओं को इस प्रति जागरूक होना चाहिए।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के प्रांगण में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए । इस दौरान बोलते हुए इंजीनियर स्वर्ण सिंह अध्यक्ष गुरु नानक खालसा कॉलेज सुलतानपुर लोधी ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण मिल सके तो, हमें पौधों की कटाई को रोक कर बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी पड़ेगी। इस मौके इंजीनियर हरनियामत कौर डायरैक्टर प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा, वाइईस प्रिंसिपल रेणु अरोड़ा,नरिंदर पततड ,निधी संगोतरा, करनजीत सिंह ,जसविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, लविता, प्रवीण गगन, अंजू आदि समूह स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।