श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर कानूनों के मूल उद्देश्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है मोदी सरकार- कंवलजीत सिंह
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा) – श्रम कानूनों में संशोधन के नाम पर मोदी सरकार असल में ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ के लिए मजदूरों को पूंजी पतियों के रहमों करम पर छोड़ने का फैसला ले चुकी है और श्रम सुधारों के नाम पर सरकार पूंजीपतियों को और मजबूत करना चाह रही है यह बात साथी कमलजीत सिंह, अध्यक्ष, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियनस (एक्टू), चंडीगढ़ राज्य व स्टेट कमिटी मेंबर, पंजाब किसान यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के मेंबर ने आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन द्वारा स्थान को वर्कर क्लब में श्रम कानूनों पर करवाई गई कन्वेंशन में कही।
बड़ी संख्या में हाजिर कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हालात सच में चुनौतीपूर्ण है। एक तरफ समय की हुकूमतों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन जैसी संस्थाओं के दिशा निर्देशों के तहत देश के तमाम मेहनतकश लोगों पर हमले तेज कर दिए हैं और देश के तमाम सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र पर निजीकरण के हमले तेज कर दिएं है सरकार तानाशाही की सारी सीमाओं को लांघते जा रही है। दूसरी तरफ देश के अन्नदाता किसानों की अगुवाई में पूरी दुनिया का बेहतरीन, लंबा व ऐतिहासिक संघर्ष लड़ा जा रहा हूं जिसने यकीनन दुनिया भर के संघर्षशील लोगों को नई राह दिखलाई है। यह संघर्ष यकीनन बहुत सारी अहम प्राप्ति ओं का गवाह ही नहीं बनेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को नई ऊर्जा व उत्साह भी देता रहेगा।
देश में बैंक, बीमा व अन्य क्षेत्रों में हुई देशव्यापी हड़ताल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय रेलवे समेत देश के तमाम सर्वजन क्षेत्रों समेत देश में आम हड़ताल की जरूरत बन रही है इसके लिए हमें तैयारी करनी चाहिए।
इस अवसर पर साथी परमजीत सिंह खालसा, अध्यक्ष, आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन ने मेहमान समेत कन्वेंशन में हाजिर सभी संगठनों ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, यूरिया एसोसिएशन समेत सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारों का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन द्वारा किसान संगठनों तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठन द्वारा सभी प्रोग्रामों को आरसीएफ में लागू किया जाएगा। उन्होंने सभी आरसीएफ के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों, यूनियनों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को सभी प्रोग्रामों में बढ़चढ़ शामिल होने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह व साथियों के शहीदी दिवस के अवसर पर वर्कर क्लब में एक बड़ा इंकलाबी नाटक मेला करवाया जाएगा जिसमें भाजी अमोलक सिंह, प्रधान, पंजाब लोक सभयाचारिक मंच, मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे और साथी हरकेश चौधरी जी के निर्देशन लोक कला मंच मंडी मुल्लापुर की टीम द्वारा नाटक “उठान दा वेला” नाटक व कोरियोग्राफी पेश किए जाएंगे। 22 मार्च को शाम 6:00 बजे से आरसीएफ कॉलोनी में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।
कन्वेंशन की अध्यक्षता साथी सर्वजीत सिंह, जीत सिंह, परमजीत सिंह खालसा, अमरीक सिंह, नरेश भारती, तलविंदर सिंह बचित्र सिंह आदि ने की। साथी बृजेंद्र सिंह अवतार सिंह व अन्य ने इंकलाबी गीत पेश किये। प्रोग्राम में मुख्य रूप में श्री हरविंदर पाल, मनजीत सिंह बाजवा, नरेंद्र कुमार, अमरीक सिंह गिल, रंजीत सिंह, धनी प्रसाद, अवतार सिंह, गुरतेज सिंह, सुखविंदर सिंह सुखी, शरणजीत सिंह, भरत राज, नरेश कुमार विशेष रूप में उपस्थित थे।