शिरोमणि अकाली दल ने नगर कौंसिल 13 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की

कैपशन-डा उपिन्द्रजीत कौर के नेतृत्व में समूह प्रत्याशी गुरद्धारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने उपरांत

नगर कौंसिल चुनावों में शिरोमणि अकाली दल के सभी प्रत्याशी अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे-डा उपिंदरजीत कौर

सुल्तानपुर लोधी (समाज वीकली) (कौड़ा)-नगर कौंसल चुनावों को लेकर जहां विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर लोधी से नगर कौंसिल सुल्तानपुर लोधी के 13 सीटों के चुनाव के लिए जहां कांग्रेस ने 13 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी नगर कौंसिल सुल्तानपुर लोधी की 13 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की आज सूची जारी कर दी है ।

यह सूची आज विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर लोधी के इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल ने डा उपिन्द्रजीत कौर ने जारी करते हुए बताया कि नगर कौंसिल सुल्तानपुर लोधी के वार्ड नंबर 1 से संदीप कौर पत्नी दिलबाग सिंह गिल, वार्ड नंबर 2 से दरबारा सिंह विरदी पुत्र गुरबख्श सिंह , वार्ड नंबर 3 से श्रीमती सुनीता धीर पत्नी हरीश पाल धीर, वार्ड नंबर 4 से मंजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह , वार्ड नंबर 5 से सिमरन धीर पत्नी नरेश धीर वार्ड नम्बर 6 से हरप्रीत सिंह बबला पुत्र निर्मल सिंह , वार्ड नंबर 7 से श्रीमती किरण कुमारी पत्नी सोम कांति ,वार्ड नंबर 8 से जोगराज सिंह पुत्र बाज सिंह , वार्ड नंबर 9 से श्रीमती बबीता धीर पत्नी दिनेश धीर, वार्ड नंबर 10 से श्री धर्मराज पुत्र राजकुमार , वार्ड नंबर 11 से श्रीमती प्रवीण चौहान पत्नी विक्की चौहान , वार्ड नंबर 12 से जतिंंदर सेठी पुत्र पवन सेठी और वार्ड नंबर 13 से रजिंदर सिंह पुत्र उधम सिंह सिंह को अकाली दल ने प्रत्याशी के तौर पर नगर कौंंसल चुनावों में उतारा है।

सूची जारी करने उपरान्त डा उपिन्द्रजीत कौर के नेतृत्व में समूह प्रत्याशी गुरद्धारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए और चुनावों में शिरोमणि अकाली दल की जीत के लिए अरदास की । जहां गुरुद्वारा की तरफ से समूह प्रत्याशियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान डा उपिन्द्रजीत कौर पूर्व वित्त मंत्री पंजाब ने कहा कि नगर कौंसिल चुनावों में शिरोमणि अकाली दल के सभी प्रत्याशी अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने लोगों को अपील की कि वो शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशियों को अपनी वोट डालकर कामजाब करें । इस मौके पर इंजीनियर स्वर्ण सिंह सीनियर अकाली आगू सुखविंदर सिंह सुक्ख, बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य एस.जी.पी.सी , सुरजीत सिंह ढिल्लोंं पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी आदि आगु उपस्थित थे।

Previous articleਮੇਰੀ ਅਰਜ਼
Next article” ਭਾਰਤੀ ਲੋਕਰਾਜ ਵਿੱਚ ਵੋਟ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ “