शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर आर.सी.एफ. में करवाया नाटक मेला

कैपशन-शहीद भगत सिंह विचार मंच आर.सी.एफ द्वारा करवाए गए शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को समर्पित इंकलाबी नाटक के दृश्य

शहीद भगत सिंह के अधूरे कार्य को पूरा करने की जरूरत-अमोलक सिंह

हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा)-करोणा महामारी से बचाव करते हुए हमें अपने महान शहीदों के जन्मदिन निरंतर मनाते रहने चाहिए और जब तक मनुष्य के हाथ मनुष्य की लूट होती रहेगी । उस समय तक हमारी जंग जारी रहेगी।यह शब्द अमोलक सिंह अध्यक्ष पंजाब लोक सभा कला मंच पंजाब में शहीद भगत सिंह विचार मंच रेल कोच फैक्ट्री द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्मदिन को समर्पित करवाए इंकलाबी नाटक  मौके संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह और उनके साथी जो अधूरे कार्य छोड़ गए हैं उनको पूरा करने की जरूरत है। इस मौके बोलते हुए मंच के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि मेले का उद्देश्य देश के हालातों पर मौजूदा सरकारों की निगमीकरण और निजीकरण की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है ।

उन्होंने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए मंच की सभ्यचारक टीम के इलावा छोटी बच्ची कनुप्रिया, रॉबिन ,गुरजिंदर सिंह बूटा राम, सुरेंद्र कुमार ,रजिंदर सिंह, मंच के प्रैस सचिव तरसेम सिंह गोगी अनिल कुमार रामदास भरत राज कमलप्रीत सिंह रोबिन सिंह आदि ने विशेष योगदान डाला। मंच संचालन के फर्ज मंच के आगू चंद्रभान ने बखूबी ढंग से निभाए।

Previous articleSC: Covid-led economic slowdown no ground to deny proper wages to workers
Next articleBabri demolition case: TN Thowheed Jamaat to protest against verdict