विधायक सतकार कौर ने शिक्षा में सुधार के लिए की पहल

फोटो कैप्शन: महासचिव बलदेव राज भारद्वाज और प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाना की फाइल फोटो

जालंधर (समाज वीकली): अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर वरियाना और महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि अपने बेटे को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाकर फिरोजपुर विधायक श्रीमती सतकार कौर ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नेतृत्व किया है।

उन्होंने सभी एमएलएस और मंत्रियों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की भी अपील की। सभी IAS, IPS, PCS और अन्य सभी अधिकारी और कर्मचारी जो सरकारी खजाने से भुगतान किए जाते हैं, उन्हें भी अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराना चाहिए। सरकारी शिक्षकों को भी सरकार द्वारा अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए जाने चाहिए। जब मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं, तो वे बुनियादी सुविधाओं और सुविधाओं को बनाए रखने के लिए सरकार से आवश्यक धन की पहचान करेंगे। अभी तक केवल गरीबों के बचे ही सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, शिक्षा का स्तर जितना ऊँचा होगा, उनकी संख्या उतनी ही अधिक होगी और उन्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी, जो देश को आगे बढ़ाएगी।

– बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि।), पंजाब इकाई

 

Previous articleदेश और हिंदू समाज का बड़ा दुश्मन कौन है? कोरोना पॉजिटिव एक भक्त का जवाब….
Next articleKnew where Mavi would bowl: Shaw