हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-रेल कोच फैक्टरी में इस सप्ताह से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 16सितंबर से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 30 सितंबर तक चलेगा। यह पखवाड़ा रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देशों के अतंगर्त आयोजित किया जा रहा है।
इस स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ प्रसाधान इत्यादि के अंतगर्त एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान की शुरूआत स्वच्छता पर एक वैबीनार आयोजित करके की गई। इसके बाद समस्त टाइप 4 और टाइप 5 टाउनशिप क्षेत्र में एक व्यापक स्वच्छता मुहिम चलाई गई जिसमें कूड़ा करकट इक्ट्ठा किया गया तथा पार्कों और सड़क के आस पास के क्षेत्रों में से बड़े हुए घास और झाडि़यों की कटाई की गई। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए फेस मॉस्क, सेनीटाइजर, साबुन इत्यादि सामान बॉंटा गया । स्वच्छता संबंधी संदेश को वेब साइट में भी प्रचार हित डाला गया है।
पखवाड़े में टाउनशिप एरिया में टाइप 1 ,टाइप 2 और टाइप 3 क्षेत्र में भी व्यापक सफाई की जायेगी। इसके अलावा यही प्रक्रिया वर्कशॉप में भी की जायेगी। समस्त प्रशासपिक भवन और वर्कशॉप तथा अन्य स्थानों में टायॅलेट ब्लॉक में भी सफाई की जायेगी तथा पाइपों की लीकेज को जॉंचा जायेगा। जल निकास से संबंधित पाइपों की भी मुरम्मत की जायेगी। इसके अलावा आर सी एफ के झील परिसर, सभी विश्राम गृह, कार्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। पलास्टिक के उपयोग के खिलाफ भी एक विशेष अभियान चलाया जायेगा ।
पूरे आर सी एफ परिसर में स्वच्छता प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं।
यहॉं यह बात उल्लेखनीय है कि आर सी एफ भारतीय रेल में वर्ष 1999 में आई एस ओ – 14001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली इकाई है और तभी से इसका निरन्तर स्वच्छ वातावरण है। इसके अतिरिक्त इसको प्रतिष्ठित पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार जैसे ग्रीनटेक पुरस्कार और गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। यह भारतीय रेलवे में पहली इकाई है जिसे बेहतर कार्य स्थल प्रबंधन के लिए 5-एस प्रमाणि किया गया है ।
पखवाड़े के अंत में स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ प्रसाधान जैसे सफाई पर केंद्रित कार्यक्रमों पर समीक्षा की जायेगी।