रेल कोच फैक्ट्री में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से मनाया जा रहा है I इसके अंतर्गत आर सी एफ प्रशासन ने आर सी एफ कॉलोनी और वर्कशॉप में विस्तृत सफाई के लिए कई कार्यक्रम तय किए हैं I पखवाड़े की शुरूआत आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा आर सी एफ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवा कर की गई I पखवाड़े के तहत आज आर सी एफ स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल में प्रिंसिपल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ लता रामालिंगम की अध्यक्षता में अस्पताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई की गई I इस अवसर पर अलग-अलग किस्मों के घनी छांव वाले पौधे डॉ लता रामालिंगम और उच्च अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने लगाए I

इसी तरह वर्कशॉप में शीट मेटल शॉप में साफ सफाई चीफ वर्कशॉप इंजीनियर (शैल) रमणीक सिंह की अध्यक्षता में करवाई गई I इसमें अधिकारियों , सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी हुआ जिसमें कई किस्मों के पौधे लगाए गए I आर सी एफ के टाउनशिप क्षेत्र में चीफ इलेक्ट्रिकल सर्विसेज इंजीनियर श्री आर के जैन ने साफ – सफाई अभियान का नेतृत्व किया और साफ सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ मिलकर किया I

2 अक्टूबर तक प्रतिदिन आर सी एफ के टाउनशिप , वर्कशॉप और प्रशासनिक भवन में इस पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाए जाएंगे I पखवाड़े दौरान प्रशासनिक भवन , वर्कशॉप और स्टोर डिपो के बढ़िया कार्यालय, शॉप और सेक्शनों के निर्णय के लिए तीन कमेटियां गठित की गई है जो इन जगहों का मुआइना करके अपना निर्णय देगी I

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਰੇਲ ਕੋਚ ਫੈਕਟਰੀ ਵਿੱਚ ਸਫਾਈ ਪੰਦਰਵਾੜਾ ਤਹਿਤ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ
Next articleਨਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੰਦੀ ਨੇ ਮੁੱਢਲਾ ਸਿਹਤ ਕੇਂਦਰ ਮਹਿਤਪੁਰ ਵਿੱਚ ਸਵੱਛ ਭਾਰਤ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਨਿੰਮ ਦੇ ਗਿਆਰਾਂ ਬੂਟੇ ਲਗਾਏ