कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री में आज स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया I 16 सितंबर से जारी इस राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज पखवाड़ा के अंतिम दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए गए I आर सी एफ कॉलोनी की शास्त्री पार्क से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री आशीष अग्रवाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया I रैली में शामिल आर सी एफ स्काउट्स एंड गाइड्स, सिविल विभाग और अन्य ने पोस्टरों और फ्लेक्स बैनर के माध्यम से लोगों को सफाई और वातावरण स्वच्छता पर जागरूक किया I इस अवसर पर आरसीएफ के सभी अधिकारी, सुपरवाइजर और स्टाफ तथा विभिन्न यूनियन और संगठनों के मेंबर भी शामिल थे I
रामलीला ग्राउंड पर इस मौके लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी खेला गया Iइस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए वातावरण में स्वच्छता आवश्यक है और इसीलिए हमें वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सार्थक जतन करने होंगे I उन्होंने प्लास्टिक को रूट लेवल पर ही उपयोग न करने का आग्रह किया और साथ ही प्लास्टिक बोतलों और प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग ना करने की अपील की I महाप्रबंधक, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और रैली में शामिल अन्य लोगों ने इस मौके सड़कों और पार्कों तथा अन्य स्थानों पर साफ सफाई भी की I कार्यक्रम मेंएकत्र हुए लोगों को लैब विभाग के सुपरवाइजर पवन कुमार ने कूड़ा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया I
बाद में टाइप 5 में वृक्षारोपण किया गया जिसमें महाप्रबंधक, अधिकारियों ,कर्मचारियों और आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने गुलमोहर और अमलतास के पौधे लगाए I यह गौरतलब है कि पखवाड़े के दौरान आर सी एफ टाउनशिप मैं 1410 और वर्कशॉप में 160 पौधों सहित 1570 धनी छांव वाले पौधे लगाए गए I आरसीएफ कॉलोनी के क्वार्टरों में 1360 फलदार वृक्षों के पौधे बांटे गए I पखवाड़े के दौरान आर सी एफ टाउनशिप, वर्कशॉप और दफ्तरों में उच्च अधिकारियों की अगुवाई में विस्तारित सफाई अभियान चलाया गयाI
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly