रेल कोच फैक्ट्री में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कपूरथला (समाज वीकली) ( कौड़ा )- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इन दिनों वातावरण स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं I आर सी एफ में स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से मनाया जा रहा है और इसके लिए आर सी एफ प्रशासन ने आर सी एफ कॉलोनी और वर्कशॉप में विस्तृत सफाई के लिए कई कार्यक्रम तय किए हैं I पखवाड़े की शुरूआत आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा आर सी एफ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवा कर की गई थी I

पखवाड़े के तहत आज आर सी एफ वर्कशॉप में ट्रांसपोर्ट शॉप में साफ सफाई चीफ प्लांट इंजीनियर राहुल गोसाईं की अगुवाई में करवाई गई I इसमें अधिकारियों , सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी हुआ जिसमें कई किस्मों के पौधे लगाए गए I इसी तरह लैब क्षेत्र , व्हील शॉप , पेंट शॉप और उसके आसपास के क्षेत्रों में चीफ क्वालिटी मैनेजर गगनदीप की अगुवाई में साफ सफाई की गई I इस अवसर पर अलग-अलग किस्मों के घनी छांव वाले पौधे उच्च अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मिलकर लगाए I

चीफ वर्कशॉप इंजीनियर ( शैल ) रमणीक सिंह ने बोगी शॉप , टूल रूम में साफ – सफाई अभियान का नेतृत्व किया और साफ सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ मिलकर किया I इसके इलावा , फर्निशिंग शॉप और उसके आस पास के क्षेत्रों में चीफ वर्कशॉप इंजीनियर ( फर्निशिंग ) एस के शर्मा की अगुवाई में कर्मचारियों तथा अधिकारियों मिलकर सफाई की और पौधे लगाए I

2 अक्टूबर तक प्रतिदिन आर सी एफ के टाउनशिप , वर्कशॉप और प्रशासनिक भवन में इस पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाए जाएंगे I यह गौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जहां आर सी एफ में बड़ी स्तर पर साफ सफाई की जा रही है , वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी लगाए जा रहे हैं I इन दस दिनों मंभ अब तक 1200 के करीब पौधे लगाए गए हैं , इसके इलावा 434 फलदार पौधे आर सी एफ कॉलोनी वासीयों को अपने क्वाटरों में लगाने के लिए बांटे गए हैं I पखवाड़े दौरान प्रशासनिक भवन , वर्कशॉप और स्टोर डिपो के बढ़िया कार्यालय, शॉप और सेक्शनों के निर्णय के लिए तीन कमेटियां गठित की गई है जो इन जगहों का मुआइना करके अपना निर्णय देगी I

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਬਹੁਪੱਖੀ ਸਖਸ਼ੀਅਤ ਲੇਖਿਕਾ ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਸੈਣੀ
Next articleIndian-American Uber Eats delivery person attacked in NY by ‘super perp’