रेल कोच फैक्ट्री में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

कैपशन-आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधा लगाते हुऐ

महाप्रबंधक  रवीन्द्र गुप्ता ने पौधा लगाकर वातावरण को हर भरा और स्वच्छ रखने के अभयान  की शुरुआत की

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में आज विश्व पर्यवारण दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवीन्द्र गुप्ता ने वृक्षारोपण  कार्यक्रम में पौधा लगाकर वातावरण को हर भरा और स्वच्छ रखने के अभयान  की शुरुआत कीI इस कार्यक्रम में आर सी एफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधे लगाये I वृक्षारोपण वर्कशाप और आर सी एफ के टाउनशिप क्षेत्र में किया गया I कार्यक्रम में कोविड से बचाव के दिशा निर्देशों की भी पालना की गई I

इस अवसर पर आर सी एफ निवासियों को लम्बे जीवन काल के पेड़ जैसे सिल्वर ओक, शीशम, कनेर, नीम, सुखचैन, टीक आदि के पोधे लगाने के लिए बांटे गये ताकि आर सी एफ कैंपस में हरी भरी वनस्पति स्थिर रहे I
वृक्षारोपण के अवसर पर श्री रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि  हमारा आस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर है I इसलिए हमे बिना विलंभ किए स्वस्थ और सुरक्षित पर्यवारण के लिए यतन करने होंगे I हम सबको इस दिन पर्यवारण को फिर से हरा-भरा करने के लिए यह संकल्प लेना चाहिए I

उलेखनीय है कि आर सी एफ कपूरथला द्वारा हमेशा से पर्यवारण संरक्षण के लिए अनेकों प्रयास किए जाते रहे हैं आर सी एफ में जहां एक ओर लगभग 1.8 लाख पेड़ लगे हुए हैं वहीं जल संचयन के लिए 71 रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए गए हैं  I  गतवर्ष आर सी एफ में कलोनी के कचरे के समुचित निपटारे हेतु वेस्ट कम्पोजिट प्लांट लगाया गया है I यह सभी प्रयास पर्यवारण के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं I

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਦੇਖ ਰੰਗ ਦੁਨੀਆਂ ਦੇ
Next articleਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਬੇਰੁਖ਼ੀ ਤੇ ਬੇਗਾਨਗੀ ਦੀ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਪੰਜਾਬੀ ਸੰਗੀਤ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਰੋਸ਼