हुसैनपुर , 31 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) -रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने रेल डिब्बे की शैल असेम्बलिंग के लिए एक शैल असेंबली जिग का निर्माण तथा कमीशन किया है I इसका उद्घाटन आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवींद्र गुप्ता की उपस्थिति मंर टूल रूम शॉप के सबसे वरिष्ठ कर्मचारी श्री अर्जुन सिंह द्वारा किया गया I इस समय आर सी एफ के शीर्ष अधिकारी, सुपरवाइसर्स और स्टाफ उपस्थित थे I
आर सी एफ में इस जिग की स्थापना से शैल के निर्माण के लिए जिगों की संख्या 12 हो गयी हैं I इस का निर्माण आर सी एफ की टूल रूम शॉप द्वारा किया गया है और इस में कई ऐसी विशेषतायें हैं जो पहले से वर्कशॉप में स्थापित जिगों से इसे विशेष बनती है I इस जिग को बनाने में मात्र 2 महीने का समय लगा और इसकी लागत अन्य स्थापित जिगों से 40 प्रतिशित कम आई है I
यह ध्यान रहे की आर सी एफ में इसी वर्ष जनवरी में टूल रूम द्वारा वर्कशॉप में ही पहली जिग का निर्माण किया गया था I आर सी एफ में स्थापित अन्य 10 जिगें बाहरी ट्रेड से मंगवा कर लगाई गयीं थी और वर्कशॉप में निर्मित इन 2 जिगों से आर सी एफ ने ” आत्मनिर्भर भारत अभियान ” में अपना योगदान उल्लेखनीय रूप से प्रस्तुत किया है I इस अतिरिक्त जिग के लगने से आर सी एफ में रेल डिब्बों के शैल निर्माण में बढ़ौतरी होगी I
आर सी एफ में निर्मित इन जिगों की गुणवत्ता तथा सटीकता पुराने जिगों से बेहतर है जिससे कोच शैल बनाने में आसानी होगी I इस जिग में तीन विशेष संशोधन किये गए हैं। जिस से इनकी उपयोगिता विशेष रूप से बढ़ गयी है I जिग की ट्रसलों को हाल्फन चैनल पर लगाया गया है ताकि विभिन्न प्रकार के एल एच बी शैल को बनाने के लिए सुविधानुसार ट्रसलों को आसानी से खिसकाया जा सके I
इससे बार बार ट्रसलों में गैर जरूरी बदलाव नहीं करना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी I अंडरफ्रेम को जिग में लोड करते समय सेंटर में रखने के लिए दो ट्रसलों पर गाइड लगाये गए हैं जिससे अंडरफ्रेम लगभग सेंटर में लोड हो जाता है और समय की बचत होगी I इस के इलावा दोनों एन्ड ट्रसलों पर नया डिज़ाइन किया गया पिन लोकेटिंग एरेंजमेन्ट लगाया गया है जिससे अंडर फ्रेम की असेम्बलिंग में सुधार होगा I
इस अवसर पर बेहद उत्साह भरे माहौल में उपस्थित सभी स्टाफ को आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री रवींद्र गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा की आर सी एफ के कुशल कर्मचारी हर तरह के तकनीकी निर्माण में सक्षम हैं I