फैक्ट्री में अधिकतम स्टाफ क्षमता से काम शुरू
हुसैनपुर , 3 जून (कौड़ा) -रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला अन्य उद्योगों के लिए लॉकडाउन रिकवरी का मॉडल बन गयी है I फैक्ट्री में पूरी स्टाफ क्षमता से काम शुरू हो गया है I उल्लेखनीय है कि रेल कोच फैक्ट्री में 23 अप्रैल 2020 से सीमित मैनपावर यानी 3744 कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ रेल डिब्बों का उत्पादन शुरू किया गया था I शुरआती स्तर पर सभी अधिकारीयों और आर सी एफ कॉलोनी में रहने वाले स्टाफ को काम के किये बुलाया गया I
उसके बाद दुसरे चरण में 18 मई 2020 और 19 मई 2020 को उन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया जो कि कर्मचारी आर सी एफ से बाहर स्थापित कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों के वासी हैं I आज तीसरे चरण में 685 कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाइन की I यह सभी जालंधर, लुधिआना आदि के मुन्सिपलिटी क्षेत्रों और अन्य इलाकों के निवासी हैं I
कन्टेनमेंट इलाकों में रहने वाले कर्मचारियों को अभी ड्यूटी पर नहीं बुलाया गया है I
आज कर्मचारियों की ड्यूटी ज्वाइन से पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी और उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर घोषणा पत्र प्रशाशन को सौंपे I इसके पश्चात प्रत्येक कर्मचारी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किट दी गयी है जिसमें फेस मास्क, सैनीटाईज़र , साबुन और सेफ्टी से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं I इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टन्सिंग की सावधानीपूर्वक पालना करने के लिए प्रशाशन द्वारा आग्रह किया गया I 73 दिन के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पर कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिला I