मैंनस यूनियन ने भारत बंद के समर्थन में रैली की

कैपशन-मैंनस यूनियन द्वारा भारत बंद के समर्थन में रैली का दृश्य

देश की मौजूदा सरकार किसानों के हकों की अनदेखी कर रही है-तालिब मोहम्मद , हरिदत्त शर्मा

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-  रेल कोच फैक्ट्री मैंनस यूनियन ने किसान जत्थे बंदियों द्वारा दिए गए 8 दिसंबर के बंद के समर्थन में एक रैली की गई रैली को संबोधित करते हुए वर्किंग प्रेसिडेंट श्री तालिब मोहम्मद व श्री हरिदत्त शर्मा ने अपने अपने विचार रखे देश की मौजूदा सरकार किसानों के हकों की अनदेखी कर रही है ।

आज देश का किसान पढ़ा लिखा है और वह अपने अच्छे और बुरे के बारे में अच्छी तरह जानता है आज पूरे देश की जनता पूरा समाज किसान जिथे बंदियों के साथ में खड़ा है इसके साथ साथ सेंट्रल ट्रेड यूनियंस ,ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव श्री शिव शिव गोपाल मिश्रा जी ने कल किसान जत्थे बंदियों को संबोधित करते हुए कहा की किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष में अगर जरूरत पड़ी तो जल्द ए.आई.आर.एफ की जनरल काउंसिल मीटिंग बुलाकर यह फैसला लिया जाएगा।

संघर्ष के हक में रेल का चक्का जाम किया जा सकता है देश के किसानों का मुख्यत तीन विवदित कृषि बिलों को वापिस लेने के लिए को लेकर चल रहा आंदोलन एक अहम मोड़ पर पहुंच चुका है । देश का अन्नदाता आज इस ठंड के समय में दिल्ली की सड़कों पर बुजुर्गों एवं महिलाओं तथा युवाओं सहित आंदोलन करने पर मजबूर है ।

आंदोलनकारियों की मांग है कि भारत सरकार कृषि सुधार के तीनों विवादित कानूनों को वापस करें एआईआरएफ एवं उससे संबंधित सभी रेलवे की ट्रेड यूनियनों ने भारतीय किसान मजदूर आंदोलन को अपना भरपूर समर्थन देते हुए रेलवे के सभी जोनों में बंद के हक में प्रदर्शन किया रेलवे द्वारा किए जा रहे निजी करण निगमीकरण का भी डटकर विरोध किया जाएगा आज भारतीय रेलवे जिस मुकाम पर है उसमें 13 लाख कर्मचारी वह एक उच्च प्रशिक्षित और प्रेरित कार्य बल के साथ इन अभूतपूर्व परिसंपत्तियों को 165 साल से अधिक वर्षों के गौरवशाली इतिहास पर लाखों रेल कर्मियों और भारतीयों लोगों के धन व पसीने और रक्त पर बनाया गया है जिस तरह चुनिंदा और लाभदायक 109 मार्गों पर 150 निजी ट्रेनों की शुरुआत करना व रेलवे उत्पादन इकाइयों को निजी निगमों को सौंपने के लिए एक प्रस्तावना के रूप में निगम बनाना चाहते हैं यह लड़ाई अब किसान कि नहीं ही नहीं किसान मजदूर की हो गई है।

आज किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने बंद का समर्थन किया।इस मौके पर मौजूद राजवीर शर्मा प्रधान आरसीएफ मैंस यूनियन जनरल सेक्टरी श्री जसवंत सिंह सैनी व राजेंद्र सिंह जोनल सचिव अरविंद कुमार भरत लाल मीणा नवीन कुमार सैनी सुखदीप सिंह बाजवा कमलजीत रविंदर सिंह इंदरजीत सिंह रूप वाली स्त्री शर्मा सुभाष सिंह मेजर सिंह इंद्रजीत केवल कुमार सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleਬਹੁ ਕਲਾਵਾਂ ਦੀ ਮਾਲਕ ਉੱਭਰ ਰਹੀ ਕਲਮ -ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ
Next article2 terrorists killed in Kashmir encounter