सभी उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण एवं निजीकरण के विरोध में की जमकर नारेबाजी
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-आर.सी.एफ कपूरधला समेत भारतीय रेल व उसकी सभी उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण एवं निजीकरण के विरोध में आल इंडिया रेलवेमेंस फैडरेशन के आह्वान पर रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन,कपूरथला द्वारा “14 से 19 सितंबर तक जारी विरोध प्रदर्शन एवं जन जागरण सप्ताह” के तहत आज दिनांक 17 सितंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक व कारखाने के मुख्य गेट पर प्रातः 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:50 तक समाजिक दूरी को पूरी तरह अपनाते हुए एक विशाल गेट रैली का आयोजन किया ।
अपने हक के लिए जारी संघर्ष में गेट रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान राजवीर शर्मा एवं यूनियन के महासचिव जसवंत सिंह सैनी की अगुवाई में कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण भारत सरकार, रेल मंत्रालय ,वित्त मंत्रालय, के विरुद्ध नारेबाजी की गई। रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान राजवीर शर्मा ने कहा कि कोविड-19 जैसी आपदा को अवसर में बदलते हुए वर्तमान केंद्रीय सरकार कर्मचारियों के विरुद्ध मनमर्जी से फैसले लिए जा रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे उन्होंने भारत सरकार एवं रेलवे मंत्रालय से केंद्रीय कर्मचारियों के फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते को तुरंत रिलीज करने की मांग की ।उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के अंदर की जा रही अंधाधुंध आउटसोर्सिंग पर भी नकेल कसने की आवश्यकता जताई।
गेट रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां के कारण आज कर्मचारियों का भविष्य दांव पर लग गया है क्योंकि केंद्र सरकार ने भविष्य में सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर बैन लगा दिया है जिससे हमारे देश में बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि सभी प्रकार के कर्मचारी, मजदूर वर्ग ,किसान एवं बेरोजगार युवा वर्तमान सरकार की मजदूर मारू नीतियों का विरोध करने के लिए एकजुट हो जाएं।
उन्होंने रेलवे मंत्रालय एवं भारत सरकार से मांग की कि रेलवे मैं भर्तियों पर बैन न लगाया जाए तथा जिन युवाओं ने रेलवे से एक्ट अप्रेंटिस पास की है उन लोगों को रेलवे में नौकरी देने का काम करें। उन्होंने गत 2019 का उत्पादकता बोनस कर्मचारियों को शीघ्र देने की मांग की।
श्री राजेंद्र सिंह जोनल प्रेसिडेंट ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन जन जागरण सप्ताह आगे भी जारी रहेगा* उन्होंने आरसीएफ कपूरथला के सभी कर्मचारियों को दिनांक 19-9-2020 को रात ठीक 8:00 बजे से 8:10 तक अपने अपने घरों की लाइटें बंद करके रेलवे के कारखानों को निगमीकरण / निजीकरण, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी को बंद करवाने तथा फ्रिज किए गए डी ऐ को बहाल करवाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए आवाहन किया।
हरि दत्त वर्किंग प्रेसिडेंट ने रैली में शामिल सभी कर्मठ आर.सी.एफ कर्मचारियों का हारदिक अभिनंदन किया।
इस मौके पर भारी संख्या में लोग ने डट कर नारेबाजी की जिन में प्रमुख रूप से उपस्थित यूनियन के सुखदीप सिंह बाजवा, कमलजीत सिंह, अरविंद कुमार, मनिंदर वीर सिंह ,नवीन कुमार हरचरण सिंह ,ऋषि पाल ,गुरमीत सिंह प्रभजोत सिंह चीमा, नरेंद्र कुमार चीमा, करमजीत सिंह व युवा नेता नरेश कुमार, मेजर सिंह ,केवल सिंह ,रविंद्र कुमार ,इंदरजीत सिंह रजनीश कुमार गोल्डी प्रमुख रूप से उपस्थित थे*।