(समाज वीकली)
उड़ान कंपीटेटिव एग्जाम सीरीज द्वारा विद्यार्थियों की होगी तैयारी- बिक्रमजीत सिंह थिंद
हुसैनपुर, (कौड़ा)- पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के मद्देनजर उनको मुकाबले की परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए एक नया प्रयास किया गया है जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए उड़ान प्रोजेक्ट तहत प्रश्न उत्तर तैयार किए जाएंगे तान जो वह मुकाबले की परीक्षा में सफल उड़ान भर सकें विभाग द्वारा 11वीं और 12वीं कक्षा के मेडिकल नॉन मेडिकल स्ट्रीम से संबंधित विद्यार्थियों को विषयवार ज्यादा से ज्यादा प्रश्न तैयार करके दिए जाएंगे ताजो विद्यार्थियों को प्रथम ज्ञान ही न प्रदान सकें बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विजयी भी बन सकें।
इन मुकाबलों की परीक्षाओं संंबंधी जब उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जिला कपूरथला में 10 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लगभग 680 विद्यार्थी मेडिकल नॉन मेडिकल विषय की पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इन साइंस विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मुकाबले की परीक्षाएं जिसमें जे डी जे ई नीड कैट एम्स बीएससी नर्सिंग बीएससी ऑनर्स सीटीईटी पैरामेडिकल एंटरेंस टेस्ट बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ आर्ट कंपटीशन एग्जाम की जाएगी ताजो विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मुकाबले की परीक्षाओं में सफलता मिल सके तो जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि इस सीरीज में विद्यार्थियों के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा के फिजिक्स केमिस्ट्री गणित और भौतिकी के विषयों की सीटें तैयार करके जाना विभाग के फेसबुक पेज पंजाब एजुकेयर ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा भेजी जाएंगी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि सीट में 10 प्रश्न और उनके उत्तर दिए जाएंगे और हाल के लिए संकेत भी भेजे जाएंगे जान जो विद्यार्थी महारत हासिल करके हर सवाल का जवाब देने के काबिल हो सके उप जिला शिक्षा अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि जिला मैटर फिजिक्स नवचेतन सिंह प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां कपूरथला जिला मेट्रोलॉजी प्रिंसिपल लड़के कपूरथला और जिला मर्डर मिस्ट्री प्रिंसिपल रणधीर के सहयोग से तैयार की जाएंगी तो सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी प्रदेश अपनी प्राप्त कर सकें बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि इस समय ऑनलाइन शिक्षा द्वारा स्टडी सामग्री उड़ान परिषद सिलेक्टेड प्रशन विद्यार्थियों को भेजे जा रहे हैं और कपूरथला जिला पंजाब अचीवमेंट सर्वे में पहले 4 जिलों में शामिल है उन्होंने समूह अध्यापकों को अपील की कि वे बिना किसी से सट्रेस के विद्यार्थियों को तैयारी करवाएं ता जो जिला कपूरथला प्रदेश में पहले स्थान पर आ सके।