हुसैनपुर , 30 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) : बेबे नानकी कॉलेज में मिठड़ा में प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हमारी जिम्मेदारी और कोविड-19 विषय पर स्लोगन राइटिंग मुकाबला करवाया गया।
मुकाबले के कोऑर्डिनेटर डॉ परमजीत कौर कॉमर्स विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों ने ऑनलाइन घर बैठे हे बढ़-चढ़कर इस मुकाबले में हिस्सा लिया । जिसमें सिमरनजीत कौर बी कॉम भाग सीमा ने पहला स्थान , करना रानी बी.ए भाग तीसरा ने दूसरा स्थान और शीतल शर्मा बी कॉम दूसरा भाग ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा ने विजई विद्यार्थियों को बधाई दी और सुरक्षा नियमों की पालना करने की महतता बताई। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए करवाए जाने वाले ऑनलाइन मुकाबलों और योगदान की शलागा की गई ।उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए अन्य मुकाबलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया