हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के सीधे प्रबंध के अंतर्गत आते बेबे नानकी यूनिवर्सिटी कॉलेज मिठढ़ा द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में अंतर कॉलेज ऑनलाइन लेख मुकाबला करवाया गया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 में प्रकाश पर्व को समर्पित इस ऑनलाइन लेख मुकाबले का विषय श्री गुरु तेग बहादुर जी की विचारधारा और सिख धर्म में उनके द्वारा की शहादत की परंपरा थी । इस मुकाबले में पूरे पंजाब के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस मुकाबले में अनमोल जीत कौर बी ए सेमेस्टर तीसरा गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज अमृतसर पहले स्थान पर, मनजोत कौर बीएससी नॉन मेडिकल सैमेस्टर दूसरा गुरु नानक कॉलेज मुक्तसर साहिब , साहिल बी वोक समैस्टर दूसरा, जीएनडीयू कॉलेज वेरका और सिमरनजीत कौर बी काम समैस्टर पांचवा ,बेबे नानकी कॉलेज मिठड़ा तीसरे स्थान पर रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा ने विजई विद्यार्थियों को बधाई दी । उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वह विद्यार्थियों के साहित्य में रुचि को भी बढ़ाएं । उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया