सामज के लिये अपना समय, दिमाग और पैसा देने वाला कौम और समाज के लिये तरक्करी का कारण बनता है- डॉ. गढ़ी
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में कार्य कर रही एससी/एसटी एवं ओबीसी की समाजिक, धर्मिक जथेबंदिओं जिनमें आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, ओबीसी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. गुरदुआरा श्री गुरू रविदास सेवक सभा रजि., भारतीय बोध महासभा पंजाब, बाबा जीवन सिंह वैलफेयर सोसायटी, संघरा एवं बामसेफ आदि एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के संस्थापक एवं कानूनी सलाहकार मा. रमिंदर कुमार सीनि. सेक्शन इंजीनियर को पिछले लंबे समय से समाज प्रति निभाई गई सेवाओं के बदले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस की प्रधानगी एससी/एसटी के जोनल प्रधान जीत सिंह वर्किग प्रधान रणजीत सिंह, ओबीसी एसोसिएशन के जोनल प्रधान उमा शंकर सिंह, आईआरटीएसए के जोनल प्रधान दर्शन लाल, गुरअुआरा श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान क्रिशन सिंह, अंबेडकर सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल, महासचिव धर्म पाल पैंथर, भारतीय बोध महासभा पंजाब के महासचिव सुरेश चंद्र बोध तथा बामसेफ के कंनवीनर कशमीर सिंह आदि ने साझे तौर पर की।
समागम में विषेश तौर पर बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रधान डॉ. जसवीर सिंह गढ़ी और बसपा के सीनियर नेता तरसेम सिंह डौला शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि जो मुलाजम सामज के लिये अपना समय, दिमाग और पैसा देते हैं वह किसी भी कौम और समाज के लिये तरक्करी का कारण बनते हैं। उनके दुआरा किये यत्न आने वाली पीढि़ओ के लिये मार्गदर्शक बनते हैं। अंत में गढ़ी ने कहा कि जिस समाजिक, आर्थिक और राजनितिक अंदोलन को हमारे महापुरूषों ने शुरू किया उसको पूरा करने के लिये मुलाजम वर्ग को दिन राज जुट जाना चाहिये।
इस मौके पर जीत सिंह रणजीत सिंह, दर्शन लाल, क्रिशन लाल जस्सल, धर्म पाल पैंथर, तरसेम सिंह डौला, राहुल नाहर, कशमीर सिंह, उमा शंकर सिंह आदि नेताओं ने श्री रमिंदर कुमार के दुआरा एससी/एसटी एसेसिएशन को दी गई सेवाओं की प्रसंसा करते हुए कहा कि किसी भी संसथा को सथापित करना और उस के लिये जीवन भर लगातार सेवाएं देना कोई असान काम नहीं है। संगठन को अनोकों मुशकिलों का सामना करना पड़ता है परंतु हिम्मती और मेहनती लोगों ने अपने तन मन धन से सेवाओं देकर पेड़ बना दिया है जिसकी छांव का आज हम आनंद ले रहे हैं। आज रेल कोच फैक्ट्री में एससी/एसटी एसोसिएशन बोहड़ का पेड बन कर कर्मचारियों के हित्तों की रक्षा कर रही है।
अपने सम्मान में श्री रमिंदर कुमार ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के लिये गर्व का दिन है जिसको मैं और मेरा परिवार कभी भुला नहीं सकता। अल्ग अल्ग संगठनों की ओर से रमिंदर कुमार और उनके परिवार को पंचशील के सिरोपे एवं यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह मल्ल, के एस खोखर, अरविंद कुमार, देस राज, जसपाल सिंह चौहान, संधूरा सिंह, एडवोकेट जसप्रीत कौर, कुलविंदर सिंह सिविया, निरवैर सिंह, पूरन सिंह, राजेश कुमार, धर्मवीर, संतोख राम जनागल, निर्मल सिंह, संतोख सिंह जब्बोवाल, डॉ. जसवंत सिंह, पूरन चंद बोध एवं करनैन सिंह बेला आदि शामिल हुए।