#समाज वीकली
मानवाधिकार कार्यकर्ता असद हयात की याद में श्रद्धांजलि सभा
प्रिय मित्रों,
बेहद दुख की बात है कि देशभर में मॉब लिंचिंग के पीड़ितों के हक की कानूनी लड़ने वाले वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता जनाब असद हयात साहब का इंतकाल हो गया।उनके निधन की खबर सुनकर पूरे कानूनी और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी असद हयात साहब एक जाने-माने वकील थे, जिन्होंने विशेष रूप से नफरत से प्रेरित अपराधों और मॉब लिंचिंग के मामलों में पीड़ित परिवारों की ओर से की। उन्होंने राजस्थान के अलवर जिले में हुए पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्री डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनैद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की और कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनका संघर्ष सिर्फ अदालत तक सीमित नहीं था। वे पीड़ितों को कानूनी सहायता देने के अलावा उनकी सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए भी आगे रहते थे।
असद साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए एक ऑनलाइन गूगल मीट का आयोजन दिनांक 6 फरवरी 25 को रात्रि 8 बजे किया जा रहा है। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम दिनांक – 06 Feb 25
समय – रात्रि 8::00 बजे
कार्यक्रम लिंक – https://meet.google.com/ioa-pysm-owq
संपर्क – केएम भाई – 7985181117