बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में माता श्रीमती चन्नो देवी ढंडा जी को दी गई श्रद्धांजलि

#समाज वीकली 

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 4 फरवरी 2025 को मिशनरी नारी श्रीमती चन्नो देवी ढंडा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर उनका पूरा परिवार जिसमें उनके सुपुत्र श्री बलविंदर ढंडा जी (ऑस्ट्रिया), श्रीमती मनजीत ढंडा जी (ऑस्ट्रिया), श्री रूप लाल ढंडा जी (इंग्लैंड), श्रीमती देवो ढंडा जी (इंग्लैंड), श्रीमती आशा रानी जी (कपूरथला), मैडम मलिका जी, मैडम जैसमीन जी, श्री नरेंद्र पाल जी, IRS (जालंधर), श्री आदित्य कटारिया जी (कपूरथला), श्री देवो कुमार इंग्लैंड, स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी, अध्यापकगण तथा विद्यार्थी शामिल हुए।

श्रीमती चन्नो देवी ढंडा जी का गत वर्ष कुछ माह पहले निधन हो गया था। वह सच्ची समाज सेविका, उच्च विचारों की मलिका तथा दानी थी। उन्होंने अपने बच्चों को भी सदाचार का पाठ पढ़ाया। उनकी अगुवाई में उनके परिवार ने ऑस्ट्रिया में समाज को जोड़ने के लिए गुरु घर बनवाया, उन्होंने तक्षशिला बौद्ध विहार में भी दान दिया। उनके सुपुत्र ने उनकी शख्शियत तरह उनके त्यागमई जीवन के बारे में सभी को बताया। इस मौके पर उन्होंने जरूरतमंद बच्चों के पेन पेंसिल के लिए 5100 रुपए की दानराशि दी तथा श्री नरिंद्र पाल जी (रिटायर्ड IRS) ने स्कूल के विकास के लिए भी 5,100 रुपए दान दिए। ये बहुत ही सराहनीय कार्य है। स्कूल की प्रिंसीपल साहिबा ने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए उनके नेक कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया तथा बच्चों को उनके परिवार से सीख कर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करे:
श्री हुसन लाल जी –9988393442

Previous articleSAMAJ WEEKLY = 06/02/2025
Next articleਸੁਰਿੰਦਰ ਛਿੰਦੇ ਨੇ ਸੰਤਾਂ ਮਹਾਂਪੁਰਸ਼ਾਂ ਦਾ ਅਪਮਾਨ ਕਰਕੇ ਆਦਿ ਧਰਮ ਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਬਦਨਾਂਮ ਕੀਤਾ : ਸੰਤ ਸਰਵਣ ਦਾਸ, ਸੰਤ ਨਿਰਮਲ ਦਾਸ , ਸੰਤ ਇੰਦਰ ਦਾਸ