बूलपुर में नौवीं पातशाही के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमति समारोह करवाया

कैप्शन- गांव कबूलपुर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कराए गुरमत समारोह में बच्चों को सिख इतिहास से संबंधित पुस्तकें वितरित करते हुए पाई हरजीत सिंह प्रचारक पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी साधु सिंह बूलपुर गुरमीत सिंह अध्यक्ष व अन्य

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा) – धर्म प्रचार कमेटी (एस.जी.पी.सी) के सहयोग से गांव बूलपुर की समूह संगतों द्वारा नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल गुरमति समारोह गुरुद्वारा साहिब बूलपुर में करवाया गया ।इस धर्म प्रचार कमेटी माझा जोन के इंचार्ज प्रचारक ज्ञानी हरजीत सिंह सुल्तानपुर लोधी ने संगतों को श्री गुरु तेग बहादुर जी और दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन इतिहास से परिचित कराते हुए उनके द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया ।

इस मौके धर्म प्रचार कमेटी के कविशरी जत्थे भाई गुरजीत सिंह भट्ठल ने विशेष तौर पर हाजिरी लगवाई । इस दौरान बाबा बीर सिंह लाइब्रेरी बूलपुर के संस्थापक साधु सिंह बूलपुर पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने सिख इतिहास से सम्बन्धित धार्मिक पुस्तकें बच्चों को वितरित की। गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई दिलबाग सिंह दिल्ली में बैठे किसानों की चढ़ती कला के लिए अरदास की और गुरमीत सिंह अध्यक्ष ने समारोह को में आई संगतों का धन्यवाद किया। प्रबंधकों द्वारा कीर्तनी जत्थे रागी जत्थे और बाकी गणमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया ।

इस मौके गुरु के अटूट लंगर वितरित किए गए । इस मौके पर हैड ग्रंथी दमदमा साहिब बूलपुर परमजीत सिंह, सिमरजीत सिंह जोसन , मास्टर गुरप्रीत सिंह, केवल सिंह पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी,सरवण सिंह चंदी, परमिन्द्र सिंह जोसन,सरपंच बीबी मनिंदर कौर, मलकीत सिंह आड़तीया, लखविंदर सिंह महिरोक,बलविंदर सिंह लैहरी,तजिंदरपाल सिंह मिंटा,बलदेव सिंह कौड़ा, रंजीत सिंह थिंद, सुखविंदर सिंह महिरोक आदि समेत बड़ी संख्या में संगतों ने बड़े उत्साह से हाजिरी लगवाई ।

Previous articleनबार्ड के सिखलाई कोर्स में बाबा साहिब डॉ अंबेडकर को याद किया गया
Next articleSC appointed panel holds discussions with 10 farmer bodies