बुजुर्ग जोड़े को घर बना कर देने के लिए आप्रवासी संधा परिवार ने की पहल कदमी

कैपशन-आप्रवासी भारती द्वारा की पहलकदमी दौरान उनकी माता कुलदीप कौर संधा और अन्य

माता कुलदीप कौर और धर्मपत्नी रमनदीप संधा ने रखी नींव 

 हुसैनपुर ,(समाज वीकली) (कौड़ा)-डडविंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक रहते एक बुजुर्ग जोड़ें   जिनके नौजवान पुत्र की कुछ समय पहले मौत हो जाने के कारण  घर की  आर्थिक हालत काफी हद तक खराब हो चुकी थी को घर बनाकर   देने के लिए डडविंडी गांव के यू.एस.ए में बसते एक आप्रवासी  भारती यादवेंद्र सिंह संधा ने पहल कदमी की है । पूर्व ब्लाक समिति सदस्य का प्रसिद्ध समाज सेवक  रमेश डडविंडी  के नेतृत्व में यादवेंद्र सिंह संधा डडविंडी ने बुजुर्ग जोड़े को   घर बना कर देने की प्रक्रिया आज शुरू कर दी।

आप्रवासी भारती  यादवेंद्र संधा की बुजुर्ग माता कुलदीप कौर ,  धर्मपत्नी  रमनदीप कौर संधा,   बेटा अभीतोज संधा और सरताज संधा  ने बुजुर्ग जोड़े के घर की नींव  संयुक्त तौर पर रखी।  यादवेंद्र सिंह संधा की माता बीबी कुलदीप कौर संधा  और उनकी धर्मपत्नी रमनदीप कौर संधा ने कहा कि  बुजुर्ग जोड़े को घर बना कर देने के साथ-साथ उनकी    जरूरत की आर्थिक मदद करने के लिए संधा परिवार वचनबद्ध है।

Previous articleਰੁਜਗਾਰ ਮੇਲੇ ਵਿੱਚ 88 ਕੰਪਨੀਆਂ ਕਰਨਗੀਆਂ ਸ਼ਿਰਕਤ/90 ਹਜਾਰ ਪੋਸਟਾਂ ਲਈ ਅਪਲਾਈ ਕਰ ਸਕਣਗੇ ਨੌਜਵਾਨ
Next articleTikTok likely to announce sale of its US services soon: Report