बाबा साहब की प्रतिमा का उद्घाटन अंबेडकर भवन में 14 को

फोटो कैप्शन: मीडिया को जानकारी देते ट्रस्ट के पदाधिकारी

बाबा साहब की प्रतिमा का उद्घाटन अंबेडकर भवन में 14 को
हंस राज सांपला यूके करेंगे उद्घाटन

जालंधर (समाज वीकली यू के): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ की बैठक ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सोहन लाल जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। चेयरमैन श्री सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजिस) ने बताया कि ऐतिहासिक स्थानों जैसे अंबेडकर भवन, डा. अंबेडकर मार्ग जालंधर में बाबा साहब की प्रतिमा (आवक्ष प्रतिमा) स्थापित की जा रही है, जिसका उद्घाटन श्री हंस राज सांपला यूके द्वारा किया जाएगा। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। यह प्रतिमा समर्पित अंबेडकरवादी श्री हंस राज सांपला और उनकी पत्नी श्रीमती सीतो जस्सल सांपला द्वारा प्रायोजित है। इस परियोजना में लंदन यूके से डॉ. हरबंस विरदी का विशेष योगदान हैं।

स्मरण रहे कि 27 अक्टूबर 1951 को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर इसी स्थान पर आये थे और लाखों लोगों को संबोधित किया था। अब इस ऐतिहासिक स्थल को बाबा साहब डा. अंबेडकर के पदचिन्हों से छुई भूमि अंबेडकर भवन में 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सोहन लाल ने सभी से अपील की है कि वे 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हों तथा इस विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनें तथा बाबा साहेब के जन्मदिवस समारोह में बुद्धिजीवियों के विचार सुनें। इस अवसर पर डॉ. जी.सी. कौल, डा. सुरिंदर अज्ञात , बलदेव राज भारद्वाज, चरणदास संधू, कमलशील बाली, हरमेश जस्सल, डा. तरसेम सागर, एडवोकेट यज्ञदीप, प्रो. बलबीर, परमिंदर सिंह खुटन, जसविंदर वरियाणा, महेंद्र संधू मौजूद थे। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस बयान के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज,
वित्त सचिव,
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)

 

Previous articleਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਬੁੱਤ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ‘ਚ 14 ਨੂੰ
Next articleबोधगया महाविहार की मुक्ति के लिए लड़ाई