जिला कपूरथला के 4316 विधार्थोंयों को मिलेगे समार्ट फोन-ब्रिकरमजीत थिंद
हुसैनपुर ,8 अगस्त (कौड़ा) (समाज वीकली)- पंजाब सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए जाने संबंधी नोडल अधिकारी बलजिंदर सिंह मोहाली जिला शिक्षा अधिकारी मस्सा सिंह सिद्धू , उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद,उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समय के साथ जोड़ने के लिए पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग का यह पहला कदम है । उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोनों से सरकारी स्कूलों की इनरोलमेंट में भी बढ़ोतरी होगी, और विद्यार्थी भी हर पहलू से महारत हासिल करके पंजाब का नाम रोशन करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारियों ने बच्चों के अभिभावकों को अपील की कि वह अपने बच्चों को घर बैठकर ज्यादा से ज्यादा शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित करें । ता जो वह इस महामारी से बचाव रख सकें।स्मार्ट फोनों के वितरण संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी मस्ता सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा दिए जा रहे स्मार्ट फोनों से जहां विद्यार्थी ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन टेस्टिंग और ई- कंनटैंट वही एजुकेयर ऐप से अपना सिलेबस घर बैठे पूरा कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि चाहे पहले पड़ाव में 12वीं कक्षा के लड़के लड़कियों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं वहीं दूसरे पड़ाव में 11वीं और अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को भी स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी सिद्धू ने बताया कि कोविड 19 के कारण स्कूल बंद होने के चलते और आनलाईन सटडी को हर विद्यार्थी तक पहुंचाने के लिए स्मार्टफोन वितरित करना बहुत ही बड़ी प्राप्ति होगी, और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपने कैरियर को और भी सुनहरा बना सकेंगे । स्मार्टफोन के वितरण संबंधी जब उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद से संपर्क किया गया तो विधानसभा क्षेत्र कपूरथला के 992 विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर लोधी के 1568 , फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 948 भुलथ विधानसभा क्षेत्र के 808 विद्यार्थी (लड़के और लड़कियां) स्मार्टफोन प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि 4316 विद्यार्थियों में से 2239 लड़के और 2077 लड़कियां हैं जो स्मार्टफोन प्राप्त करके ऑनलाइन स्टडी और शिक्षा रोजगार व सुनहरे भविष्य में बड़ी प्राप्ति करेंगी। उप जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि स्मार्ट फोनों के वितरण संबंधी शिक्षा विभाग और पंजाब सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है । जिस के अंतर्गत क्षेत्र के माननीय विधायकों द्वारा विद्यार्थियों को स्माटफोन सौंपे जाएंगे । बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया के नवंबर माह तक जिले के सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।