- जरनैल सिंह खिंडा अधयक्ष और गुरप्रीत सिंह बने महासचिव
- अपनी जिमेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा-खिंड़ा
हुसैनपुर ,12 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) -पंजाब एसोसिएशन इकाई सुलतानपुर लोधी का चुनाव प्रदेश कार्यकारिणी के सीनियर उपाध्यक्ष मंगल सिंह हांडा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। इस चुनाव को करवाने के लिए पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी के सीनियर उपाध्यक्ष मंगल सिंह हांडा ने विशेष तौर पर शिरकत की । चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश इकाई के सीनियर उपाध्यक्ष मंगल सिंह हांडा ने बताया कि यह चुनाव 2 वर्ष के लिए कििया गया है।
जिसमें सर्वसम्मति से पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन सुल्तानपुर लोधी इकाई का अध्यक्ष जरनैल सिंह खिंंडा (खिंडा स्टूडियो), महासचिव गुरप्रीत सिंह (मान स्टूडियो) सीनियर उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह ( ग्रीन स्टूडियो )कोषाअध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बब्बू (सनम स्टूडियो) , व पी आर. ओ. के तौर पर जसवीर सिंह मल्ली (मल्ली स्टूडियो ) कोचयनित किया गया है। इसी प्रकार सर्वसम्मति से डैलीगेट में जरनैल सिंह, जसवंत सिंह ,गुरप्रीत सिंह सदस्य ,सतनाम सिंह ,बंटी, राजा नैयर को चयनित किया गया है।
इस दौरान जहां मंगल सिंह हांडा ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। वहीं फोटो सुल्तानपुर लोधी इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष जरनैल सिंह खिंंडा ने कहा कि फोटोग्राफरों को विवाह- शादी, पार्टियों के समय कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।जिसके लिए पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मेरे ऊपर सौंपी गई है। उसको मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा ।