नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित शैक्षणिक मुकाबले शुरू

कैपशन-मस्सा सिंह सिद्धू जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिकरमजीत सिंह थिंद

हुसैनपुर ,8 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) – नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जाने वाले शैक्षणिक मुकाबलों की शुरुआत शब्द गायन से हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए मस्सा सिंह सिद्धू जिला शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी बिकरमजीत सिंह थिंद और गुरशरण सिंह उप जिला शिक्षा  अधिकारी ने बताया कि जिले में शब्द गायन मुकाबलों के लिए एंट्रियां शुरू हो गई है, और विद्यार्थियों में इन  मुकाबलो के लिए उतसाह डाला जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन मुकाबलों को अच्छे ढंग से करवाने के लिए नो नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, और हर ब्लाक में 33 जज लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुकाबले ऑनलाइन और सोलो आइटम के रूप में होंगे।

उन्होंने बताया कि इन शैक्षणिक मुकाबलों में शब्द गायन के इलावा कविता, भाषण, सुंदर लिखाई, गीत पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लिखना, पी.पी.टी मेकिंग और दस्तारबंदी के मुकाबले शामिल हैं ।  उन्होंने कहा कि मुकाबलों संबंधी नियमावली अध्यापकों को भेज दी गई है। मस्सा सिंह सिद्धू ने विद्यार्थियों को अपील की कि वह इन मुकाबले में बढ़-चढ़कर शिरकत करें ।

Previous articleਪ੍ਰਮੋਟਰ ਦਿਲਬਹਾਰ ਸ਼ੌਕਤ ਨੂੰ ਸਦਮਾ, ਮਾਮੇ ਦਾ ਦੇਹਾਂਤ
Next articleਜੋ ਮੈਂ ਜਾਣਿਆ