डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि समारोह 6 दिसंबर को

 फोटो कैप्शन: निमंत्रण कार्ड रिलीज करते हुए बाएं से दाएं: अंबेडकर भवन ट्रस्ट के  उपाध्यक्ष डॉ. राम लाल जस्सी, महासचिव डॉ. जी. सी. कौल, ट्रस्टी सोहन लाल पूर्व डी. पी. आई. (कॉलेजों) और वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज

जालंधर : भारत रत्न डाॅ.  भीम राव अंबेडकर जी के 64 वें महापरिवर्तन दिवस पर, उनकी महान व्यक्तित्व, देश के लिए सेवाओं, संघर्षों, उपकारों  और और भी अनेकों उपलब्धियाँ को याद करने के लिए अंबेडकर भवन ट्रस्ट की ओर से,  अंबेडकर भवन,  डॉ.अंबेडकर रोड, जालंधर पर 6 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के महासचिव  डॉ. जी. सी. कौल, वाइस चेयरमैन डॉ. राम लाल जस्सी, वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज और ट्रस्टी सोहन लाल, पूर्व डी. पी. आई. (कॉलेजों)   ने  निमंत्रण कार्ड जारी करते हुए एक प्रेस बयान में  कहा  कि शमशेर सिंह दुलो एम् पी (राज्यसभा)  इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, और हल्का  पश्चिम  के विधायक सुशील रिंकू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर मिशन सोसाइटी और अखिल भारतीय समता सैनिक दल श्रद्धांजलि समारोह में सहयोग कर रहे हैं और मिशनरी गायक जगतार वरिआणवी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों परचल रही हैं।

– डॉ. जी. सी. कौल, महासचिव

 

Previous articleSouth Korea’s top court orders retrial for ex-president Park
Next articleWithout strengthening and involving women in our movements we cant build a strong Bahujan movement as espoused by Jotiba Phule