हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- क्षेत्र की समाज सेवी संस्था बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री की ओर से दानी सज्जनों के सहयोग से गरीब एवं जरूरतमंद नौजवान मनदीप सिंह गांव कलेरां मलेरकोटला को इलाज के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस गरीब नौजवान की दुरघटना के दौरान एक लात बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसके ईलाज पर घर वालों ने अपनी समर्था से ज्यादा खर्च किया। परिवार को अप्रेशन एवं दवईओं के लिये अन्य पैसे की जरूरत थी और सोसायटी के साथियों से आर्थिक सहयोग की अपील की। सोसायटी ने दानी सज्जनों के सहयोग से 8000 रूपए की राशि इक्त्र करके पीढत परिवार को प्रदान की। इस के साथ बाबा साहिब जी के जीवन एवं मिशन संबंधी आदि मिशनरी किताबों का सैट भी दिया।
इस मौके पर सोसायटी के महासचिव धर्म पाल पैंथर ने बताया कि सोसायटी अपने सीमत संसधानों से समाज सेवा के लिये अपना योगदान समय समय पर करती रहती है। सोसयटी की ओर से दानी सज्जन भरत सिंह, शमशेर सिंह, मनजीत सिंह कैलपुरिया, गुरमेल सिह बल्ल, जोगिंदर पाल, हरनेक सिंह, लातपत राय, बीर सिंह वडैच एवं लखबीर सिंह आदि का सहयोग धन्यवाद किया । इस मौके पर सोसायटी के ओहदेदार सीनियर उप पधान संतोख राम जनागल, उप प्रधान निर्मल सिंह, समाज सेवक धर्मवीर, भारतीय बोध महासभा से पूरन चंद बोध, बहादर सिंह एवं बुध सिंह आदि शामिल थे।