जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन बांटकर मनाई बुद्ध जयंती

फोटो कैप्शन - अंबेडकर भवन के ट्रस्टी व् अन्य जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण के अवसर पर

 जालंधर (समाज वीकली):-  बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने करोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन बाँट कर अंबेडकर भवन, जालंधर में बुद्ध जयंती मनाई. कार्यक्रम का आरंभ भवन के ट्रस्टी हरमेश जस्सल ने त्रिशरण-पंचशील के साथ किया। प्रमुख अंबेडकरवादी, लेखक और विचारक लाहौरी राम बाली ने बुद्ध पर प्रकाश डाला।

बुद्ध जयंती के अवसर पर, अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने जालंधर में काजी मंडी, मकसूदां, आबादपुरा, मॉडल हाउस, बूटा मंडी, भारगो कैंप और वारियाणा के जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया। ‘धम्मा वेव्स’ और ‘अंबेडकराइट इंटरनेशनल को-ऑर्डिनेशन सोसाइटी’ कनाडा ने राशन वितरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की। ट्रस्ट के महासचिव डॉ. जीसी कौल, अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब के अध्यक्ष महोदया सुदेश कल्याण और अखिल भारतीय समता सैनिक दल (पंजीकृत) पंजाब इकाई के वित्त सचिव कुलदीप भट्टी एडवोकेट ने अपने विचार प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने अपने विचार साझा किए और अंबेडकराइट इंटरनेशनल को-ऑर्डिनेशन सोसाइटी कनाडा, धम्मा वेव्स और आए हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।समारोह में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर औरों के इलावा हरभजन निमता, निर्मल बिनजी, कृष्ण कल्याण और विनोद कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव, अंबेडकर  भवन ट्रस्ट (रजि.), जालंधर।

 

Previous articleਲੋੜਮੰਦ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਕੱਚਾ ਰਾਸ਼ਨ ਵੰਡ ਕੇ ਮਨਾਈ ਗਈ ਬੁੱਧ ਜੈਅੰਤੀ
Next articleਰੇਲ ਕੋਚ ਫੈਕਟਰੀ ਦੇ ਬਾਹਰ ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੀਆਂ ਝੁੱਗੀਆਂ ਨੂੰ ਅਚਾਨਕ ਲੱਗੀ ਅੱਗ – ਲਗਪਗ 400 ਤੋਂ 500 ਝੁੱਗੀਆਂ ਸਮੇਤ ਕੀਮਤੀ ਸਮਾਨ ਸੜ ਕੇ ਸੁਆਹ