हुसैनपुर , 27 जून (कौड़ा) (समाज वीकली): पंजाब सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंदों को जरूरत अनुसार जरूरत की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है । यह शब्द क्षेत्र कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने क्षेत्र कपूरथला के अंतर्गत आते गांव सियाल के 4 जरूरतमंद गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए पांच-पांच मरले के प्लाट की सनद तकसीम की गई ।
उन्होंने कहा कि कांगेस सरकार द्भारा चुनाव के दौरान किए सभी वायदे पूरे किए जा रहे हैं और वायदे के मुताबिक गरीब जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए पांच-पांच मरले के प्लाट देने का काम जारी रहेगा।इस दौरान पांच-पांच मरले के प्लाट प्राप्त करने वाले जसवंत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, रविंदर कौर पतनी गुरप्रीत सिंह,गुरदेव सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने क्षेत्र विधायक राणा गुरजीत सिंह और समूह ग्राम पंचायत गांव सियाल का धन्यवाद किया।
जरूरतमंदों को पांच-पांच मरले के प्लाट देने के लिए सरपंच अजीत सिंह, पंच सुखदेव सिंह , पंच लखबीर सिंह पंच मनप्रीत सिंह, पंच कबीर सिंह संधू और गांव निवासियों ने विशेष सहयोग दिया ।