हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- सरकारी हाई स्कूल मुहबलीपुर के अध्यापकों की मेहनत और लगन को उस समय फल मिला ।जब स्कूल का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला क्षेत्र विधायक नवतेज सिंह चीमा द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन स्मार्ट स्कूल के तौर पर उद्घाटन किया गया। इस मौके स्कूल मुखी बिंदर कौर ने खुशी व्यक्त की और कहा कि सरकार द्वारा उनके स्कूल को स्मार्ट स्कूल का दर्जा देना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्कूल की नुहार बदलने के लिए सहयोग देने वाली शखशीयतों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके उन्होंने बताया कि इस स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए मास्टर बलजिंदर सिंह ने और उनके साथी अध्यापकों ने सहयोग से दिन-रात मेहनत की है। उन्होंने स्कूल को एक प्रोजेक्टर दो लैपटॉप साउंड सिस्टम भेंट करके स्कूल को सेल्फ मैड स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए शलाघा योग्य प्रयास किया है । स्कूल के मेहनती अध्यापकों को स्कूल में आकर्षक पार्क विभिन्न विषयों के कारण बनाकर इसके रूप को चार चांद लगाए गए हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर गांव के सरपंच महेंद्र पाल सिंह सोही एस.एम.सी कमेटी सदस्य शामिल हुए ।इस मौके स्कूल मुखी श्रीमती बिंदर कौर सूरत सिंह, देवेंद्र सिंह, परमजीत रानी, जितेंद्र जीत कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर ,हरजीत कौर आदि उपस्थित थे।