हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-भाट यूथ वेलफेयर पंजाब की इकाई कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी द्वारा संयुक्त तौर पर गुरुद्वारा साहब गांव कलाल कला में भाट मिलाप दिवस को समर्पित समारोह करवाया गया । जिस दौरान श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग डाले गए। उपरांंत भाई मनदीप सिंह द्वारा कीर्तन करके संगत को निहाल किया गया।
इस समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे पंजाब के चेयरमैन यादवेंद्र सिंह सोढ़ी ने जहां भाट मिलाप दिवस से संबंधित इतिहास की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं पंजाब अध्यक्ष परमजीत सिंह गलोई ने संगतों को भाट मिलाप दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरु साहेब द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलते हुए अपने करतब पूरी मेहनत और लगन से निभाने चाहिए।
इसके अलावा सांरक्षक हरजिंदर सिंह फककर वेल्लोर ब्रांच के गुरमीत सिंह लाडी सोनू पटियाला ने भी संगतों को भाट मिलाप दिवस की बधाई देते हुए आपस में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वेलफेयर स्टेट पंजाब की इकाई कपूरथला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह कुलार और बाट यूथ वेलफेयर पंजाब की इकाई सुल्तानपुर लोधी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह कड़ाल कला ने संयुक्त तौर पर आए संगतों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि भाट मिलाप दिवस का पंजाब भर में दूसरा समारोह गांव कड़ाल कला में करवाया गया है।
इस समारोह को सफल बनाने के लिए कश्मीर सिंह, हरजिंदर सिंह, शमशेर सिंह ,केवल सिंह, बलदेव सिंह ,जसवीर सिंह भगवान सिंह ,मनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, तरसेम सिंह ,लखबीर सिंह ,जसपाल सिंह आदि के इलावा यूथ वेलफेयर फेडरेशन फगवाड़ा भाट सिकख ऑर्गेनाइजेशन यू के भाट सिकख कौसिल यू के, ज्ञानी महेंद्र सिंह राठौर यूके, ज्ञानी अमरीक सिंह यूके और बीबी राजिंदर कौर लॉर्ड यू के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया ।