क्राइस्ट ज्योति स्कूल का नतीजा रहा शत प्रतिशत

कैपशन-अक्षत वाही का मुंह मीठा कराते हुए उसके दादी दादा और उसके माता पिता

सिविल सर्जन बनना मेरा  सपना ,जरूरतमंद और गरीबों की करुंगा सेवा-अक्षत वाही

 हुसैनपुर ,11जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) :  आई.सी.एस.ई. के घोषित दसवीं कक्षा के  नतीजों में क्राइस्ट ज्योति स्कूल का नतीजा 100% रहा।      क्राइस्ट ज्योति स्कूल के दसवीं कक्षा में दूसरे स्थान पर  आने वाले अक्षत वाही ने 500 में से 473  अंक जो कि  94.60% हासिल करके  स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है ।  अक्षत वाही को बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।

अक्षत वाही ने पत्रकारों से बातचीत  करते हुए इस नतीजे का श्रेय अपने माता-पिता और दादा-दादी की प्रार्थना और अपने बड़े भाई रजत वाही और चाचा डॉक्टर दीपक वाही के सहयोग को दिया ।  अक्षत वाही ने बताया कि मेरे सभी बुजुर्गों की प्रार्थना   और मेरी मेहनत रंग लाई है  ।

इस दौरान जहां अक्षत वाही उसके दादी दादा और माता-पिता ने उसका मुंह मीठा करवाया। वहीं    अक्षत वाही ने अपने कैरियर संबंधी बताया कि वह अपने अध्यापकों और अपने माता-पिता के मार्गदर्शन से  डॉक्टरी किते को अपनाऐगा ,और सिवल सर्जन बनकर देश और समाज की सेवा के साथ साथ जरूरतमंदों और  गरीबों की मदद करेगा।

Previous articleਹੈਮਿਲਟਨ ਟੈਕਸੀ ਸੁਸਾਇਟੀ ‘ਤੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ
Next articleਮੱਕੀ ਦੀ ਕਾਸ਼ਤ ਨੂੰ ਸਾਇਲੇਜ਼ ਲਈ ਪ੍ਰੋਤਸਾਹਿਤ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਅਗਾਂਹਵਾਧੂ ਕਿਸਾਨ ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲਿਬੜਾ ਅਤੇ ਸਰਦਾਰ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ।