हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा)– सड़कों पर लंगर लगाने का कोई लाभ नहीं है, अगर हम जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी मदद नहीं कर सकते ।इन शब्दों का प्रगटावा मिल्कफैड के चेयरमैन कैप्टन हरमिंदर सिंह ने पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह ढिल्लो की अपील पर क्षेत्र के गांव सरायें जटा में एक गरीब जरूरतमंद परिवार को 6 महीने का राशन और आर्थिक सहायता देने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। कैप्टन हरमिंदर सिंह ने बताया कि उनको मीडिया द्वारा पता लगा कि ग्रांंव सराय जटा में एक से मनजीत कौर नामक औरत बहुत ज्यादा बीमार है। उसका पति भी काम करने योग्य नहीं और बीते समय ही उसकी एक लड़की की मौत हो चुकी है। जबकि उसकी दो लड़कियां और हैं । जो दिहाड़ी करके अपनी माता का पालन पोषण कर रही हैं । कैप्टन हरमिंदर सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह बतौर मिल्कफेड चेयरमैन कोशिश करेंगे कि इनकी एक लड़की को अपने विभाग में कोई नौकरी जरूर दी जाए। इस मौके सरपंच अनीता रानी सराय जटा, सुखविंदर राजु,सोढी, कमलजीत सिंह ,सुखदेव सिंह, जगतार सिंह, जरनैल सिंह, मलकीत सिंह एवं पी ऐ वरुण चड्ढा आदि उपस्थित थे।
HOME कैप्टन हरमिंदर सिंह द्वारा जरूरतमंद परिवार को 6 महीने का राशन भेंट