हुसैनपुर ,19 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) – रेल डिब्बा कारखाना में स्थित के वि न.2 का इस वर्ष सी.बी.एस.ई.का कक्षा बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 97.62 प्रतिशत के साथ गुणवतता पूर्ण रहा। बोर्ड की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत के साथ गुणवततापूर्ण रहा।
बारहवीं विज्ञान वर्ग में कुमारी दीपिका शर्मा 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान तथा कुमारी सुखम नदीप कौर 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर व कुमारी भवनीत कौर 95.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस बार 12वीं कक्षा में प्रविष्ट विद्यार्थियों में से 52.4% विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 92.9 प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है
12वीं वाणिज्य वर्ग में मास्टर विकास ढाल 94.6% अंक लेकर प्रथम स्थान पर तथा मास्टर हरनूर सिंह 88.8% अंक लेकर दूसरे स्थान परतथा मास्टर जशनदीप सिंह 82% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
इस वर्ष कक्षा दसवीं में 71विद्यार्थी प्रविष्ट हुए तथा सभी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुमारी स्वाति 92.6% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही मास्टर हरजोत सिंह 92.2% अंक तथा कुमारी संस्कृति चक्रवर्ती 92.2% अंक लेकर सामूहिक रूप से दूसरे स्थान पर एवं मास्टर देवेंद्र कुमार 91% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में 35.3% विद्यार्थी ऐसे रहे जिनके 75% से अधिक अंक आए हुए विद्यार्थी विशेष योग्यता धारी विद्यार्थी हैं।
दसवीं बोर्ड में प्रविष्ट 71 विद्यार्थियों में से 74.7% विद्यार्थी ऐसे हैं जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं अर्थात उनके प्राप्तांक 60% से अधिक हैं।प्राचार्या मीना क्षी जैन ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई संदेश भेजाव इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत को दिया। प्राचार्या ने बताया कि इस वर्ष कोरॉना संकट के बावजूद भी हमारे शिक्षक कड़ी मेहनत करके ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे है। अपनी कड़ी मेहनत से इस वर्ष भी हम बेहतर परीक्षा परिणाम देने हेतु प्रतिबद्ध है।